external-affairs-minister-told-the-ambassadors-of-gulf-countries-to-pursue-business-interests-for-economic-restoration-in-the-country
external-affairs-minister-told-the-ambassadors-of-gulf-countries-to-pursue-business-interests-for-economic-restoration-in-the-country

विदेश मंत्री ने खाड़ी देशों के राजदूतों से कहा, देश में आर्थिक बहाली के लिए व्यापारिक हितों को आगे बढ़ाएं

नई दिल्ली, 10 जून ( हि.स.)। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कुवैत में सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, ईरान कुवैत, ओमान, कतर और बहरीन के भारतीय राजपूतों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कोरोना के बाद आर्थिक बहाली के लिए भारत के व्यापारिक हितों को आगे बढ़ाने और भारतीय प्रतिभा व कौशल की खाड़ी देशों में वापसी सुनिश्चित करने को कहा। विदेश मंत्री ने ट्वीट कर राजदूतों के साथ हुई बैठक के विषय में जानकारी साझा की। बैठक में उन्होंने राजदूतों से भारतीय समुदाय के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित जूरिडिक्शन में प्रयास करने, कोविड-19 के चलते अलग हुए परिवारों का एकीकरण करने, गल्फ देशों में कोरोना के चलते लौटी भारतीय प्रतिभा और कौशल की वापसी सुनिश्चित करने, प्रवासी भारतीयों के लिए खाड़ी देशों में जारी फ्लाइट सेवाओं को बहाल करने के लिए काम करने को कहा। देश में आर्थिक बहाली के लिए भारत के व्यापारिक हितों को आगे बढ़ाने की कोशिश करना भी इसमें एक विषय रहा। बैठक से पूर्व विदेश मंत्री ने कुवैत के भारतीय दूतावास में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अर्ध प्रतिमा का सभी राजपूतों की मौजूदगी में अनावरण भी किया। इससे पहले विदेश मंत्री ने अपने कुवैती समकक्ष के साथ हुई वार्ता संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि दोनों के बीच में उत्पादक चर्चा हुई, जिसका उद्देश्य परंपरागत मित्रता को आगे ले जाना रहा। भारत और कुवैत में भारतीय कामगारों को कुवैत में कानूनी दायरे में नियुक्ति और संरक्षण देने को लेकर समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए। विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके कुवैती समकक्ष शेख अहमद नासिर अल मोहम्मद अल सबाह की मौजूदगी में समझौता ज्ञापन पर भारतीय राजदूत सिबि जॉर्ज और कुवैत के विदेश मामलों के उप मंत्री मजीली अहमद अल धाफ्री ने हस्ताक्षर किए। विदेश मंत्री वर्तमान में कुवैत यात्रा पर हैं और उन्होंने कहा कि वह कुवैत में भारतीय समुदाय के मुद्दों का समाधान करने के लिए खुला सोच अपनाने का स्वागत करते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in