explosives-and-other-materials-recovered-from-doda
explosives-and-other-materials-recovered-from-doda

डोडा से विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद

डोडा, 31 मार्च (हि.स.)। जम्मू संभाग के डोडा जिले में सुरक्षाबलों ने एक अभियान के दौरान जिलेटिन की 78 छड़ें और 9.75 किलो विस्फोटक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह विस्फोटक 275 मीटर तार के रूप में था। सेना के एक बयान में बुधवार को बताया गया कि मंगलवार को डोडा जिले के गुंडाना इलाके से एक अभियान के दौरान विस्फोटक सामग्री बरामद की गई ।बरामदगी में जिलेटिन की 78 छड़ें और 9.75 किलो वजन और 275 मीटर लंबाई वाली तार के रूप में विस्फोटक हैं। सेना ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच चल रही है। इसके पहले भी किश्तवाड जिले में एक जल विद्युत परियोजना के पास एक ठिकाने से जिलेटिन की छड़े व अन्य विस्फोटक सामान की खेप बरामद की गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/ प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in