explosion-in-afghan-mosque-2-killed-17-injured
explosion-in-afghan-mosque-2-killed-17-injured

अफगान मस्जिद में विस्फोट, 2 की मौत, 17 घायल

काबुल, 13 नवंबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के नंगराहार प्रांत में एक मस्जिद के अंदर हुए बम विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब स्पिन घर जिले के तारिली गांव स्थित मस्जिद में लोग नमाज अदा कर रहे थे। टोलो न्यूज ने बताया कि स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, घायलों में तीन की हालत गंभीर है। स्थानीय लोगों का मानना है कि जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद खचाखच भरी होने के कारण हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। अभी तक किसी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। पिछले एक महीने में मस्जिद में यह तीसरा विस्फोट है। अक्टूबर में, कुंदुज और कंधार में दो शिया मस्जिदों पर हमला किया गया था, जिसमें 100 से अधिक लोगों की जान चली गई थी, जबकि सैकड़ों अन्य घायल हो गए थे। इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह की खुरासान शाखा और आईएस-के ने दोनों बम विस्फोटों का दावा किया था, जिनमें से कुंदुज में सबसे घातक विस्फोट हुआ था। पिछले कुछ हफ्तों में, आईएस-के ने नंगरहार, काबुल, कुनार और कंधार प्रांतों में आत्मघाती हमलों सहित 12 हमलों का दावा किया है, जिसके परिणामस्वरूप 150 से अधिक लोग हताहत हुए हैं। --आईएएनएस एमएसबी/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in