executive-engineer-suspended-for-negligence-in-mp-notice-to-chief-engineer
executive-engineer-suspended-for-negligence-in-mp-notice-to-chief-engineer

मप्र में लापरवाही बरतने पर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर निलंबित,चीफ इंजीनियर को नोटिस

भोपाल, 30 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में लापरवाही बरतने पर भिंड के लोक निर्माण विभाग के तत्कालीन एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के.के. शर्मा को निलंबित कर दिया है। इसी मामले में ग्वालियर क्षेत्र के चीफ इंजीनियर के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए तीन वेतनवृद्धि रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बताया गया है कि उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ में अवमानना प्रकरण में भिंड के लोक निर्माण विभाग के तत्कालीन एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (लोक निर्माण) के.के. शर्मा पेशी के दिन मौजूद थे। उच्च न्यायालय द्वारा यह आदेशित किया गया था कि प्रकरण में सात दिवस में याचिकाकर्ता के स्वत्वों का भुगतान नियमानुसार किया जाए और 22 जुलाई 2021 तक यदि भुगतान न हो पाए तो प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहेंगे। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (प्रभारी) शर्मा द्वारा न तो सात दिवस में भुगतान के लिए निर्णायक कार्रवाई की गई और न ही प्रमुख सचिव को उच्च न्यायालय के उक्त आदेश के संबंध में अवगत कराया गया। इस लापरवाही के कारण उच्च न्यायालय के समक्ष अप्रिय स्थिति उत्पन्न हुई और न्यायालयीन आदेश का पालन भी पूर्ण नहीं हो पाया। ऐसी स्थिति में क˜तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण कार्यपालन यंत्री को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। ग्वालियर क्षेत्र के मुख्य अभियंता आर.एल. भारती के विरुद्ध भी इसी मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है। मुख्य अभियंता को शो-कॉज नोटिस जारी करते हुए कहा गया है कि क्यों न आपकी आगामी तीन वेतन वृद्धि से रोका जाए। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने विभाग के सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि वे न्यायालयीन प्रकरणों में जरा भी लापरवाही न बरते। इस प्रकार की किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। --आईएएनएस एसएनपी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in