evidence-was-sought-on-the-dispute-over-the-caste-of-raja-mihir-bhoj-in-gwalior
evidence-was-sought-on-the-dispute-over-the-caste-of-raja-mihir-bhoj-in-gwalior

ग्वालियर में राजा मिहिर भोज की जाति पर उपजे विवाद पर साक्ष्य मांगे गए

ग्वालियर, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल इलाके में राजा मिहिर भोज की जाति को लेकर गहराए विवाद के लिए उच्च न्यायालय ग्वालियर की खंडपीठ के निर्देश पर संभागायुक्त आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में एक समिति बनाई है, जिसने आमजनों से राजा मिहिर भोज की जाति के संदर्भ में साक्ष्य मांगे गए हैं। ज्ञात हो कि ग्वालियर और मुरैना में स्थापित सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के निचले हिस्से में लगी शिला पट्टिका में गुर्जर जाति का उल्लेख है। इसी बात को लेकर दो वर्गों में विवाद हो गया। मुरैना में तो दोनों वर्गों में संघर्ष तक की स्थिति बनी, उपद्रवियों ने वाहनों में तोड़फोड़ की । ग्वालियर के चिरवाई नाके पर स्थापित सम्राट मिहिर भोज आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में एक जाँच कमेटी गठित की गई है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति, समाज या समुदाय यदि सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के संबंध में कोई साक्ष्य, प्रमाण या ऐतिहासिक दस्तावेज प्रस्तुत करना चाहता हो तो वह कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक-209 स्थित अनुविभागीय दंडाधिकारी लश्कर अनिल बनबारिया के कार्यालय में चार अक्टूबर को सायंकाल पांच बजे तक उपलब्ध करा सकता है। ज्ञात हो कि मुरैना में भी सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा लगी है। इस प्रतिमा के निचले हिस्से में शिला पट्टिका में सम्राट की जाति गुर्जर बताई गई है। इसके बाद से विवाद की स्थिति है। ग्वालियर में भी तनाव बढ़ने पर चिरवाई नाका स्थित प्रतिमा की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। --आईएएनएस एसएनपी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in