25 वर्ष के ऊपर सभी लोगों को कोरोना का टीका लगे : उद्धव ठाकरे

everyone-above-25-years-should-get-corona-vaccine-uddhav-thackeray
everyone-above-25-years-should-get-corona-vaccine-uddhav-thackeray

-मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र मुंबई, 05 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 25 वर्ष से उपर सभी को कोरोना टीका लगवाए जाने की मांग की है। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को कोरोना की रोकथाम को लेकर बनाई गई योजना के बारे में भी जानकारी दी है। मुख्यमंत्री सचिवालय के अनुसार मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में लिखा है कि राज्य में रविवार तक 76.86 लाख लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीका दिया जा चुका है। शनिवार को राज्य में सर्वाधिक 4.62 लाख लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीका लगाया गया था। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से डेढ़ करोड़ कोरोना वायरस रोधी टीके की मांग की है। मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा है कि डेढ़ करोड़ कोरोना टीका मिलने पर राज्य के मुंबई, पुणे, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, नागपुर जिलों में 3 सप्ताह में 45 साल से उपर के लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीका लगवा दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in