every-citizen-should-get-the-vaccine-for-free-rahul-gandhi
every-citizen-should-get-the-vaccine-for-free-rahul-gandhi

हर नागरिक को मुफ्त में वैक्सीन मिलनी चाहिए : राहुल गांधी

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग 1 मई से अपना टीकाकरण करा सकेंगे। इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू किए जाने के एक दिन बाद गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हर नागरिक का मुफ्त में टीकाकरण कराए जाने की मांग रखी है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, भारत को मुफ्त में वैक्सीन मिलनी चाहिए। सभी नागरिकों का टीकाकरण मुफ्त में कराया जाना चाहिए। उम्मीद करता हूं कि इन्हें इस बार यह मिले। हैशटैगवैक्सीन। कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ तीसरे चरण के टीकाकरण की प्रक्रिया शनिवार से शुरू होने वाली है। इसके लिए पहले ही दिन 1.55 करोड़ से अधिक लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है। इस दौरान 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण कराया जाएगा। कोविड डैशबोर्ड के अनुसार गुरुवार को टीकाकरण के तीसरे चरण के लिए 23 लाख से अधिक लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है। गुरुवार को सुबह लगभग 10.30 बजे तक 23,82,756 लोगों ने टीकाकरण के लिए अपना पंजीकरण कराया। --आईएएनएस एएसएन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in