evening-lead-assam-election-final-phase-voting-8228-voting
evening-lead-assam-election-final-phase-voting-8228-voting

(सांध्य लीड) असम चुनावः अंतिम चरण का मतदान संपन्न, 82.28 फीसद मतदान

-337 उम्मीदवारों की किस्मत का निर्णय करेंगे 79 लाख,19 हजार,641 मतदाता गुवाहाटी, 06 अप्रैल (हि.स.)। असम विधानसभा के आम चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण का मतदान मंगलवार को सुबह 07 से शाम 06 तक हुआ। अंतिम चरण में राज्य के 12 जिलों की 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया गया। चुनाव आयोग से मिले तथ्यों के अनुसार शाम 07 बजे तक 82.28 फीसद मतदान होने की जानकारी मिली है। आयोग के तथ्यों के अनुसार देर रात तक मत प्रतिशत में और इजाफा होने की संभावना है। शुरुआती चरण में कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी देखने को मिली। इस तरह की शिकायतें, मुख्य रूप से राजधानी क्षेत्र से आयीं। हालांकि इनको लेकर तत्परता दिखाते हुए तुरंत मशीनों को बदलकर चुनाव कार्य आरंभ किया गया। जबकि धुबरी जिला के गोलकगंज के एक मतदान केंद्र पर स्थिति बेकाबू होने पर सुरक्षा कर्मियों को एक राउंड हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी। तीसरे चरण में कुल 337 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है। इनमें 25 महिला व 312 पुरुष उम्मीदवार हैं। असम में कुल सामान्य मतदाता 2 करोड़,33 लाख,74 हजार,087 हैं। इनमें से 1 कोरड़,18 लाख,23 हजार ,286 पुरुष, 1 करोड़, 15 लाख,50 हजार, 403 महिलाएं और 398 ट्रांस जेंडर मतदाता हैं। इनके अलावा 63 हजार,074 सर्विस वोटर भी हैं। अंतिम और तीसरे चरण में कुल 79 लाख,19 हजार,641 हैं सामान्य मतदाता- तीसरे चरण में कुल 79 लाख,19 हजार,641 सामान्य मतदाता हैं। इनमें से 40 लाख,11 हजार,539 पुरुष, 39 लाख ,07 हजार,963 महिला और 139 ट्रांस जेंडर मतदाता हैं। इनके अलावा तीसरे चरण में 26 लाख,460 सर्विस वोटर भी हैं। 40 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 11 हजार,401 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा। तीसरे चरण में 149 मॉडल मतदान केंद्र बनाये गये हैं। तीसरे चरण में 99 हजार,471 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं। 54 हजार,148 पीडब्ल्यूडी श्रेणी के तथा 4 लाख,18 हजार,537 ऐसे मतदाता हैं जो पहली बार मतदान करेंगे। चुनाव आयोग की ओर से जारी क्षेत्रवार मतदान के आंकड़े बजाली- 77.51, बाक्सा- 78.22, बरपेटा- 82.88, बिजनी- 85.05, बिलासीपारा- 87.07, बंगाईगांव- 82.70, चिरांग- 84.42, धुबरी- 89.20, ग्वालपारा- 86.60, गोसाईगांव- 83.60, कामरूप- 79.98, कामरूप (मेट्रो)- 74.42, कोकराझार- 82.00, नलबारी- 85.62, नार्थ सालमारा- 79.32, साउथ सालमारा- 89.49 फीसद मतदान दर्ज किये गये हैं। छह मंत्रियों सहित कई प्रमुख उम्मीदवार चुनाव मैदान में- तीसरे चरण में भाजपा नेतृत्व वाली राज्य सरकार के छह मंत्रियों सहित कई प्रमुख उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिसमें जालुकबारी से डॉ हिमंत विश्वशर्मा, गुवाहाटी पूर्व से सिद्धार्थ भट्टाचार्य, धर्मपुर से चंद्र मोहन पटवारी, बंगईगांव से फणी भूषण चौधरी, कोकराझार पूर्व से प्रमीला रानी ब्रह्म, सिडली से चंदन ब्रह्म और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास पटचारकुची से शामिल हैं। इसके अलावा भाजपा विधायक अतुल बोरा, अशोक कुमार सिंघी, नारायण डेका, सुमन हरिप्रिया, अश्विनी राय सरकार, कांग्रेस के मौजूदा विधायक रेकिबुद्दीन अहमद, नंदिता दास, वाजेद अली चौधरी, शेरमान अली अहमद, अब्दुर रशीद मंडल, सुकुर अली अहमद, जाकिर हुसैन सिकदार, अबुल कलाम रशीद आलम, एआईयूडीएफ विधायक हाफिज बशीर अहमद, नजरुल हक, निजानुर रहमान, अगप विधायक गुनिंद्र नाथ दास, रमेंद्र नारायण कलिता, बीपीएफ विधायक मजेंद्र बोरो, रबीराम नार्जारी, कमलसिंह नार्जारी भी प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं। तीसरे चरण में सबसे अधिक मतदाताओं वाले निर्वाचन क्षेत्रों में 607 मतदान केंद्रों के साथ दिसपुर हैं। वहां 4 लाख,11 हजार,636 मतदाता हैं। तीसरे चरण में सबसे कम मतदाताओं वाला निर्वाचन क्षेत्र धर्मपुर है। यहां पर 197 मतदान केंद्र हैं और मतदाताओं की संख्या 1 लाख,41 हजार,592 है। तीसरे चरण के चुनाव के लिए कुल 337 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 312 पुरुष और 25 महिलाएं हैं। इस चरण में सर्वाधिक उम्मीदवारों वाला निर्वाचन क्षेत्रों में गुवाहाटी पश्चिम है, जहां पर अधिकतम 15 उम्मीदवार हैं। जबकि, सबसे कम उम्मीदवारों का क्षेत्र बोको है, जहां पर कुल उम्मीदवारों की संख्या सिर्फ 03 हैं। तीन चरणों में असम में हुए चुनाव में पहले चरण में 27 मार्च को 47 विस क्षेत्र में कुल 79.97 फीसद मतदान हुआ था। वहीं दूसरे चरण में 39 विस क्षेत्र में 01 अप्रैल को 80.96 फीसद मतदान हुआ था। निर्वाचन आयोग ने चुनाव को सुचारु और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किये थे। असम चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा कुल 31 पुलिस पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया था। इनमें से 09 को तीसरे चरण के लिए तैनात किया गया था। मतदान केंद्रों पर कुल 986 माइक्रो ऑब्जर्वर को तीसरे चरण के चुनावी प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए तैनात किया गया था। सुरक्षा बलों की 930 कंपनियां की गई थीं तैनात- चुनाव को सुचारु, शांंतिपूर्वक और अनुकूल माहौल संपन्न कराने के लिए असम पुलिस बल के साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) को तैनात किया गया था। असम में चुनाव के लिए कुल मिलाकर सुरक्षा बलों की 930 कंपनियां तैनात की गई थीं। इनमें से 320 कंपनियां तीसरे चरण के लिए तैनात की गयी थीं। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए महत्वपूर्ण, संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों सहित उन मतदान केंद्रों जहां बड़ी संख्या में मतदाता हैं, ऐसे 50 फीसद से अधिक मतदान केंद्रों की लाइव निगरानी और वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी थी। जिसको ईसीआई, सीईओ, डीईओ, पर्यवेक्षक लाइव स्ट्रीमिंग देखते हुए इन मतदान केंद्रों पर पैनी नजर रखे हुए थे। तीनों चरणों के लिए 16,773 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी। इनमें से तीसरे चरण में वेबकास्टिंग वाले कुल मतदान केंद्रों की संख्या 5 हजार,686 थी। मतदान केंद्रों पर थी थर्मल स्कैनिंग, हैंड सेनेटाइजर, फेस मास्क की सुविधा- केंद्रों के मतदाताओं और चुनाव अधिकारियों की सुरक्षा के लिए कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने का पूरा प्रबंधन किया गया था। मतदान से एक दिन पहले प्रत्येक मतदान केंद्र को साफ किया गया था। मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनिंग, हैंड सेनेटाइजर, फेस मास्क की सुविधा भी उपलब्ध कराई गयी थी। मतदान केंद्रों पर पेयजल, प्रतीक्षालय, शौचालय की थी व्यवस्था- सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, प्रतीक्षालय, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था के लिए पर्याप्त व्यवस्था, दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर जैसी न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित कराई गयी थीं। मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग लोगों के लिए परिवहन सुविधा, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को स्वयंसेवकों की सहायता जैसी व्यवस्था भी की गयी थी। अंतिम चरण के लिए कुल कुल 11 हजार,401 ईवीएम का इस्तेमाल किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/रामानुज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in