evening-lead-1-tamil-nadu39s-important-role-in-meeting-the-country39s-energy-needs-prime-minister
evening-lead-1-tamil-nadu39s-important-role-in-meeting-the-country39s-energy-needs-prime-minister

( सांध्य लीड-1) देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में तमिलनाडु की महत्वपूर्ण भूमिकाः प्रधानमंत्री

नई दिल्ली, 25 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु में आज विभिन विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए कहा कि यह राज्य देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। प्रधानमंत्री ने गुरुवार को 41,441 आवासीय भवनों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने भवानी सागर बांध के आधुनिकीकरण परियोजना की आधारशिला रखी। इस बांध से दो लाख एकड़ से अधिक भूमि की सिंचाई होगी। इस परियोजना से कई जिलों के किसानों को फायदा होगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने दो बड़ी बिजली परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया और एक अन्य बिजली परियोजना की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि 709 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना स्वदेशी रूप से विकसित की गई है और इस परियोजना की लागत 3,000 करोड़ रुपये से अधिक है। 7,800 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एक और 1,000 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजना तमिलनाडु के लिए बेहद फायदेमंद होगी। इससे उत्पन्न होने वाली ऊर्जा का 65 प्रतिशत से अधिक तमिलनाडु को दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने बंदरगाहों से संबंधित कई परियोजनाओं का भी शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं बंदरगाहों की कार्गो हैंडलिंग क्षमता को और मजबूत करेंगी और ग्रीन पोर्ट पहल का भी समर्थन करेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in