even-after-two-decades-gda-could-not-provide-drinking-water-to-the-residents-of-bhaurao-deoras-colony
even-after-two-decades-gda-could-not-provide-drinking-water-to-the-residents-of-bhaurao-deoras-colony

दो दशक बाद भी भाऊराव देवरस कालोनी वासियों को पेयजल नहीं उपलब्ध करा सका जीडीए

फरमान अली गाजियाबाद 01 मार्च (हि.स.)। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के अधिकारी भले ही अपने आवंटियों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने की दावा करते हों, लेकिन वह सेक्टर-12 प्रताप विहार में दो दशक यानी 20 साल पहले विकसित की गई भाऊराव देवरस आवासीय योजना के आवंटियों-निवासियों को अभी तक पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं करा सका है। इसके चलते आवंटियों में बहुत रोष व्याप्त है। कालोनी के निवासियों ने स्थानीय अधिकारियों से लेकर लखनऊ में बैठे अधिकारियों तक से पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक उन्हें आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। दरअसल गाजियाबाद विकास प्राधिकरण वर्ष 2000 में विजय नगर सेक्टर 12 में भाउराव देवरस योजना विकसित की थी। इसमें 50 वर्ग गज के 415 भूखंड आवंटित किए गए थे। इन भूखंडों में तीन मंजिले भवन बने हुए हैं। अभी लगभग 12 सौ परिवार निवास कर रहे हैं लेकिन अभी तक यहां पर जीडीए में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइपलाइन तक नहीं डाली है। यहां के रहने वाले भवानी शंकर शर्मा बताते हैं कि बीएच ब्लॉक में अभी तक पेयजल आपूर्ति नहीं है जबकि आवंटी जीडीए के अधिकारियों को 100 से ज्यादा ज्ञापन दे चुके हैं। तमाम राजनीतिक नेताओं के यहां भी जाकर गुहार लगा चुके हैं लेकिन जीडीए उनकी मांग को मान नहीं रहा है और वह पेयजल के लिए तरस रहे हैं । उनका कहना है कि कुछ लोग समर्सिबल लगाकर पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बाबत भाऊराव देवरस कालोनी के महासचिव गोपाल गौतम ने कहा कि वे लोग लंबे अर्से से जीडीए से पानी की आपूर्ति की मांग करते आ रहे हैं ,लेकिन उनकी न तो स्थानीय प्रशासन ने सुनी और न ही लखनऊ से ही कोई सुनवाई की गई। अब उन्हें स्थानीय प्रशासन ने जल्द ही इसके लिये काम शुरू करने का आश्वसन दिया है। जीडीए जोन -4 प्रभारी मानवेन्द्र सिंह का कहना है कि इस कालोनी में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य जल निगम से कराया जाएगा। करीब सवा करोड़ का एस्टीमेट बनाया गया है। जीडीए पहली किस्त जल निगम को आठदस दिनों में अवमुक्त कर देगा। जल्दी ही पाइप लाइन डालने का काम शुरू हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in