european-union-joins-india39s-disaster-prevention-infrastructure-initiative
european-union-joins-india39s-disaster-prevention-infrastructure-initiative

यूरोपीय संघ भारत की आपदा रोधी अवसंरचना पहल से जुड़ा

नई दिल्ली, 18 मार्च (हि.स.)। यूरोपीय संघ भारत की आपदा रोधी अवसंरचना से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय पहल सीडीआरआई के साथ जुड़ गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2019 में संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में इसकी शुरुआत की थी। इसका मकसद विश्व में सतत् विकास के लिए जरूरी जलवायु परिवर्तन और आपदा रोधी अवसंरचना तंत्र तैयार करना है। इस संबंध में यूरोपीय संघ ने गुरुवार को एक वक्तव्य जारी किया है। इस वक्तव्य में कहा गया है कि जलवायु परिवर्तन से जुड़े घटनाक्रम विश्वभर में लगातार बढ़ रहे हैं। कोविड महामारी ने हमें इस दिशा में चेताया है। हमें आपदा से निपटने की तैयारी करनी होगी। साथ ही अक्षय ऊर्जा, हरित निर्माण, संसाधन दक्षता, बड़े पैमाने पर रिट्रोफिटिंग, नवीकरणीय परियोजना और सर्कुलर अर्थव्यवस्था में निवेश करना होगा। इसमें आगे कहा गया है कि इस संदर्भ में सीडीआरआई एक स्वागत योग्य पहल है। यह हमें पेरिस समझौते को लागू करने में मदद करेगा। इससे एक तरफ ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन में कमी आएगी और जलवायु परिवर्तन से जुड़े आवश्यक बदलाव करने में आसानी होगी। दिल्ली में यूरोपीय यूनियन के राजदूत उगो अस्टुटो ने कहा कि सीडीआरआई से जुड़ना हाल ही में यूरोपीय संघ की ओर से अपनाई गई रणनीति के लक्ष्यों के अनुरूप है। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in