establishing-peace-and-brotherhood-in-jammu-and-kashmir-is-the-first-priority-of-the-government---lt-governor-manoj-sinha
establishing-peace-and-brotherhood-in-jammu-and-kashmir-is-the-first-priority-of-the-government---lt-governor-manoj-sinha

जम्मू-कश्मीर में अमन और भाईचारा कायम करना सरकार की पहली प्राथमिकता है-उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

जम्मू, 26 जनवरी (हि.स.)। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 72वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। प्रदेश के दो मुख्य समारोह जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम तथा श्रीनगर में शेरे कश्मीर स्टेडियम में आयोजित किए गए। इस अवसर पर प्रदेश में सभी संवेदनशील स्थानों पर तीन स्तरीय सुरक्षा के प्रबंध किए गए थे। जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने परेड की सलामी ली। वहीं श्रीनगर के शेरे कश्मीर स्टेडियम में उपराज्यपाल के सहालकार बसीर अहमद खान तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। इसी तरहं प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों और चौक चौराहों में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया गया तथा समारोह आयोजित किए गए। मौलाना आजाद स्टेडियम में उपराज्यपाल ने तिरंगा फहराया। इसके उपरांत पुलिस के जवानों, आमर्ड पुलिस के जवानों और स्कूली बच्चों सहित एनसीसी कैडेटों ने मार्च पास्ट में भाग लेकर मुख्य अतिथि को सलामी दी। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आमर्ड विंग के डेयर डेविल दस्ते के हैरतअंगेज कारनामों ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर जनता को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्ष 2020 जम्मू कश्मीर में व्यवस्था परिवर्तन और विकास का वर्ष रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सियासी षड्यंत्र और नापाक साजिशों को कभी भी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग छद्म युद्ध के सहारे राजनीतिक उद्देश्य पूरा करने की कोशिश में जुटे हैं उनको मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अमन और भाईचारा कायम करना सरकार की पहली प्राथमिकता है। उपराज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में हाल ही में बिना किसी हिंसा के जिला विकास परिषद के चुनाव सफलतापूर्वक हुए जो कि एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों के मुकाबले जिला विकास परिषद के चुनावों में रिकार्ड तोड़ मताधिकार का प्रयोग हुआ है। इसके लिए प्रदेश के सभी नागरिक बधाई के पात्र हैं। उन्होंने शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों, सेना, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को भी विशेष रूप से मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि डीडीसी चुनाव परिषद से चुनकर आए प्रतिनिधियों को प्रशासन की ओर से भरपूर सहयोग मिलेगा जिससे वे विकास कार्यों को गति दे सकेंगे। वहीं श्रीनगर में उपराज्यपाल के सलाहकार बशीर अहमद खान ने परेड को सलामी देने के बाद अपने संबोधन में कहा कि केंद्र के समर्थन से जम्मू-कश्मीर शांति, प्रगति और विकास के एक नए रास्ते पर है। उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्ण और प्रगतिशील जम्मू-कश्मीर सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और उन्होंने जम्मू-कश्मीर में विकासात्मक पहलों की श्रृंखला पर भी प्रकाश डाला। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in