emergency-landing-of-indigo-flight-going-from-indore-to-chennai
emergency-landing-of-indigo-flight-going-from-indore-to-chennai

इंदौर से चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

इंदौर, 16 फरवरी (हि.स.)। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल से चेन्नई जा रही इंडिगी की फ्लाइट की मंगलवार शाम को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया गया है कि फ्लाइट की काकपिट के कांच में दरार आ गई थी। इस कारण विमान को वापस इंदौर एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। अगर कांच टूट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। विमानतल निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि इंडिगो की फ्लाइट संख्या सिक्स-ई 6195 मंगलवार शाम को करीब 3.41 बजे इंदौर से 100 यात्रियों को लेकर चेन्नई के लिए रवाना हुई थी। कुछ देर बाद ही पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दी कि वह 25 नाटिकल माइल दूरी है, लेकिन काकपिट के कांच में दरार आ गई है, इसलिए फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ेगी। सूचना मिलते ही सभी विभागों को सक्रिय कर विमानतल पर इमरजेंसी घोषित की गई और 4.03 बजे विमान को सकुशल लैंड कराया गया। इसके बाद यात्रियों के लिए दूसरे विमान से गंतव्य के लिए रवान किया गया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in