elephant-crushed-to-death-in-dudhwa
elephant-crushed-to-death-in-dudhwa

दुधवा में हाथी ने किशोर को कुचल कर मार डाला

लखीमपुर खीरी, 12 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जंगल में हाथी ने 17 वर्षीय किशोर को रौंदकर मार डाला। किशोर घटना के वक्त हाथियों के झुंड की तस्वीरें ले रहा था। घटना गुरुवार दोपहर की है जब एक किसान का बेटा मंगत सिंह उनकी तस्वीरें लेते हुए झुंड के करीब पहुंच गया। एक हाथी ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि झुंड इस सप्ताह की शुरूआत से दलराजपुर और उसके पड़ोसी गांव तपरपुरवा में डेरा डाले हुए थे और क्षेत्र में गन्ने की खड़ी फसल और केले के पेड़ों को नष्ट कर दिया था। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति हाथी पर गोलियां चला रहा है। हालांकि हाथी गुस्से में आ गया और बिजली का खंभा उखाड़कर गन्ने की फसल को नष्ट कर दिया। अधिकारियों ने दावा किया कि वीडियो को हाथी द्वारा युवक को मारने से पहले शूट किया गया था। उप निदेशक, डीटीआर (बफर), अनिल पटेल ने कहा कि उन्होंने स्थिति की निगरानी के लिए एक टीम को गांव भेजा है। उन्होंने कहा, हम झुंड को जंगल में धकेलने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा, हम इस बात की भी जांच करेंगे कि गोली हवा में चलाई गई या हाथी को निशाना बनाकर चलाई गई। एक महीने के भीतर इस तरह की यह दूसरी घटना है जब किसी जंगली हाथी ने किसी व्यक्ति की हत्या कर दी। रिजर्व के मोहम्मदी रेंज में 11 अक्टूबर को एक जंगली हाथी ने सेल्फी लेने के प्रयास में एक युवक की हत्या कर दी थी। --आईएएनएस आरएचए/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in