election-commission-reduced-the-ban-on-dr-vishwasharma39s-election-campaign-by-24-hours
election-commission-reduced-the-ban-on-dr-vishwasharma39s-election-campaign-by-24-hours

चुनाव आयोग ने डॉ. विश्वशर्मा के चुनाव प्रचार पर रोक की अवधि 24 घंटे घटाई

गुवाहाटी, 03 अप्रैल (हि.स.)। चुनाव आयोग ने राज्य के मंत्री व नेडा के संयोजक डॉ. हिमंत विश्वशर्मा पर 48 घंटे के चुनाव प्रचार पर लगायी गयी रोक में रियायत देते हुए उसे 24 घंटे कर दिया है। डॉ. हिमंत विश्वशर्मा ने आयोग को प्रेषित पत्र में खेद व्यक्त करते हुए भविष्य में चुनाव आचार संहिता का पालन करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने पत्र में कहा था कि वे स्वयं उम्मीदवार हैं, और उनके निर्वाचन क्षेत्र में 06 अप्रैल को मतदान होना है। इसी के बाद चुनाव आयोग ने 48 घंटे के चुनाव प्रचार को घटाकर 24 घंटे कर दिया।आयोग ने साथ ही चुनाव आचार संहिता के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है। विश्वशर्मा को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपने चुनाव क्षेत्र में प्रचार करने की अनुमति मिल गयी है। माना जा रहा है कि अंतिम दिन डॉ. विश्वशर्मा अपने चुनाव क्षेत्र जालुकबारी में कई चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in