election-commission-angry-over-non-stop-violence-in-bengal-police-observer-summoned-delhi
election-commission-angry-over-non-stop-violence-in-bengal-police-observer-summoned-delhi

बंगाल में हिंसा न रुकने पर चुनाव आयोग खफा, पुलिस पर्यवेक्षक दिल्ली तलब

ओम प्रकाश कोलकाता, 07 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक कराने के चुनाव आयोग के दावे अभी तक खोखले ही साबित हुए हैं। इसके बाद भी राज्य के कई हिस्सों में लगातार हिंसा की घटनाएं होने से चुनाव आयोग खफा है। दिल्ली से मुख्य चुनाव आयोग के तलब करने पर पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे दिल्ली रवाना हो गए है। आयोग सूत्रों ने बताया है कि बंगाल में चुनावी हिंसा न रुकने पर आयोग गंभीर है। केंद्रीय बलों की मौजूदगी और धारा 144 लगी होने के बावजूद राज्यभर में जिस तरह से बेलगाम हिंसा हो रही है। उससे आयोग की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठ रहे हैं। राजनेताओं ने आरोप लगाया है कि विवेक दुबे को लगातार फोन करने के बावजूद वह न तो उम्मीदवारों की आवश्यक मदद करते हैं और न ही केंद्रीय बलों को ठीक से संभाल पा रहे हैं। इन तमाम सवालों के बीच चुनाव आयोग के पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे को दिल्ली तलब करने वह आज सुबह ही रवाना हो गए हैं। पुलिस पर्यवेक्षक के दिल्ली जाने को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य में अभी पांच चरणों का मतदान होना बाकी है। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in