एक भारत श्रेष्ठ भारत योगदान में जुटा लॉकडाउन डायरी समूह

एक भारत श्रेष्ठ भारत योगदान में जुटा लॉकडाउन डायरी समूह

कोरोना महामारी के दौरान दुनिया भर के करोड़ों छात्र अपने घरों में रहने को मजबूर हैं और अवसाद ,तनाव और अन्य न जाने कितने विकारों का शिकार हो रहे हैं I एक बार फ़िर से सीबीएसई पंजीकृत परामर्शदाताओं का समूह लॉकडाउन डायरी उनकी भावनाओं की श्रेष्ठ अभिव्यक्ति और सृजनात्मक सोच को पल्लवित करने के लिए एक राष्ट्रस्तरीय कहानी सुनाओ तथा कविता पाठ प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है I बाल दिवस को यादगार बनाने के लिए इस अनूठी पहल का नेतृत्व केंद्रीय विद्यालय बिहोली के शिक्षक परामर्शदाता राजेश वशिष्ठ केवीएसगुरु द्वारा किया जा रहा है I लॉकडाउन डायरी , लोकमार्ग फॉउंडेशन के तत्वावधान में इस प्रतियोगिता को नेशनल कॉउंसिल ऑफ टीचर साइंटिस्ट्स , इंग्लिश लैंग्वेज टीचर्स एसोसिएशन तथा कोटमर्पल्ली रेडियो के सौजन्य से किया जा रहा है I इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा जॉर्जिया , ओमान , नेपाल , संयुक्त अरब अमीरात आठ क़तर के भारतीय छात्रों की चुनिंदा श्रेष्ठ प्रविष्टियों को कोटमर्पल्ली रेडियो पर प्रसारित किया जाएगा I वशिष्ठ के अनुसार प्रधानमंत्री के एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने के लिए कोरोना महामारी जैसी परिस्थितियाँ भी बाधक नहीं बन सकती I इसलिए छात्रों में देश की भाषाओं के प्रति प्रेम और रुचि पैदा करने के लिए एक राष्ट्रस्तरीय कहानी सुनाओ तथा कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है I जिसके प्रथम चरण में छात्र हिंदी , अँग्रेज़ी के अलावा तेलुगु भाषा में अपनी प्रविष्टि ऑनलाइन भेज सकते हैं I इससे छात्रों में न सिर्फ़ अन्य भाषा का ज्ञान और रुचि बढ़ेगी, अपितु स्वयं की प्रतिभा दिखाने का अवसर भी प्राप्त होगा I साथ ही छात्रों को कुंठा , अवसाद, तनाव ,बेचैनी ,क्रोध,भय और अन्य विकारों से निवृति मिलेगी I मनोविज्ञानियों के अनुसार कविता पाठ तथा कहानी सुनाना अभिव्यक्ति की श्रेष्ठ विधाएँ होती हैं जिससे छात्रों को मन का भार हल्का करने का अवसर मिलेगा साथ ही नवोन्मेषी विचार पैदा होंगे जो उन्हें वर्तमान परिस्थितियों से बेहतर तरीके से संघर्ष करने में सहायक होंगे I प्रतियोगिता का परिणाम बाल दिवस पर घोषित किया जाएगा जिसमें बॉलीवुड लेखक महेंद्र जाखड़ विजेता छात्रों को पुरस्कृत करेंगे I इस अभियान में वशिष्ठ के साथ उनकी सहकर्मी केंद्रीय विद्यालय हाई ग्राउंड्स चंडीगढ़ से जसप्रीत कौर, तेलंगाना से उमारानी चिलुका , जीडी गोयनका गाज़ियाबाद की प्राचार्या नेहा शर्मा ,जम्मू से पुनीत दत्ता, दिल्ली से हेमलता शुक्ला सूरी और एनसीईआरटी की रिटायर्ड प्रोफेसर शकुंतला नागपाल के अलावा पचास परामर्शदाता योगदान दे रहे हैं I

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in