शिवेंद्र सिंह की जमानत के खिलाफ ईडी पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
शिवेंद्र सिंह की जमानत के खिलाफ ईडी पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

शिवेंद्र सिंह की जमानत के खिलाफ ईडी पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जेल में बंद फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर और रैनबैक्सी कंपनी के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र सिंह को मनी लाउंड्रिंग के मामले में हाईकोर्ट की ओर से मिली जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर अगले हफ्ते सुनवाई करेगी। दिल्ली हाईकोर्ट ने 23 जुलाई को शिवेंद्र सिंह को एक करोड़ रुपये के निजी मुचलके और 25-25 लाख के दो जमानतियों पर जमानत दिया था। इस मामले में जमानत मिलने के बावजूद शिवेंद्र सिंह जेल से रिहा नहीं हो सके क्योंकि उनके खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा की ओर से एक और मामला दर्ज है। इस मामले में शिवेंद्र समेत आरोपियों को ईओडब्ल्यू ने 10 अक्टूबर 2019 को गिऱफ्तार किया था। शिवेंद्र के अलावा इस मामले में मलविंदर सिंह, सुनील गोधवानी, कवि अरोड़ा और अनिल सक्सेना को गिरफ्तार किया गया था। हाईकोर्ट ने पिछले 18 जून को अनिल सक्सेना को नियमित जमानत दे दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in