ed-registers-lawyer-jayashree-patil39s-statement-in-anil-deshmukh-case
ed-registers-lawyer-jayashree-patil39s-statement-in-anil-deshmukh-case

अनिल देशमुख मामले में ईडी ने दर्ज किया वकील जयश्री पाटिल का बयान

मुंबई, 19 मई (हि.स.)। महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को वकील जयश्री पाटिल का बयान दर्ज किया है। जयश्री पाटिल का बयान आज पूरा नहीं हो सका है, इसलिए ईडी उन्हें फिर बुलाएगी। जयश्री पाटिल ने बताया कि पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के बारे में ईडी ने उनसे 4 घंटे तक विभिन्न सवाल पूछे और उनका बयान दर्ज किया। ईडी अधिकारियों ने पूर्वाह्न 11 से अपराह्न 3 बजे तक उनका बयान दर्ज किया। इस मामले में ईडी यदि उन्हें फिर से बुलाती है तो वे उसको हर तरह से सहयोग करने के लिए तैयार हैं। उल्लेखनीय है कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये मासिक जबरन वसूली का लक्ष्य देने का आरोप लगाया था। इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई ) कर रही है। इसी मामले की जांच ईडी ने भी शुरू की है। इसी वजह से बुधवार को ईडी ने वकील जयश्री पाटिल का बयान दर्ज किया है। इस मामले में ईडी सबूत मिलने पर अनिल देशमुख से भी पूछताछ कर सकती है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in