ed-raids-coventer-group-in-metro-dairy-scam-case
ed-raids-coventer-group-in-metro-dairy-scam-case

मेट्रो डेयरी घोटाला मामले में कवेंटर समूह पर ईडी ने की छापेमारी

कोलकाता, 04 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की मुश्किलें बार फिर बढ़ने वाली हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गुरुवार को कोलकाता स्थित कंपनी के ठिकाने पर छापेमारी की जिस पर राज्य सरकार के अधिनस्थ मेट्रो डेयरी फर्म के शेयर्स विदेशी कंपनियों को बेचने के आरोप हैं। इस मामले में धन शोधन की जांच कर रहे ईडी ने राज्य सरकार के कई अधिकारियों से पूछताछ की है। इसमें आरोप लगे हैं कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सहमति से इस सरकारी फर्म को कम कीमत में कवेंटर को बेचा गया जिसके बाद उक्त कंपनी ने एक अन्य विदेशी फर्म को कई गुना अधिक कीमत पर बेचा है। ईडी ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा मेट्रो डेयरी के शेयर निजी कंपनी को स्थानांतरित करने के सिलसिले में यह कार्रवाई की। सूत्रों ने बताया कि ईडी अधिकारियों ने कंपनी के माझेरहाट स्थित कार्यालय पर छापेमारी की। उल्लेखनीय है कि पिछले साल 15 जून को ईडी ने मेट्रो डेयरी के शेयर को केवेंटर को हस्तांतरित करने के मामले में राज्य के नौकरशाहों से जवाब तलब किया था। राज्य सरकार ने वर्ष 2017 में मेट्रो डेयरी में अपने सभी 47 प्रतिशत शेयर 84.5 करोड़ रुपये में कोलकाता के जलान समूह की कंपनी केवेंटर को सौंपने की मंजूरी दी थी। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in