during-gadkari39s-visit-to-kullu-three-policemen-who-were-involved-in-the-scuffle-fell-on
during-gadkari39s-visit-to-kullu-three-policemen-who-were-involved-in-the-scuffle-fell-on

गडकरी के कुल्लू दौरे के दौरान हाथापाई करने वाले तीन पुलिस कर्मचारियों पर गिरी गाज

शिमला, 23 जून (हि.स.)। केन्द्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के कुल्लू दौरे के दौरान पुलिस अधीक्षक कुल्लू व मुख्यमंत्री के सुरक्षा कर्मीयों के बीच हुई हाथापाई को लेकर पुलिस मुख्यालय तुरंत हरकत में आया और तीन पुलिसकर्मियों को तुरंत प्रभाव से हटा दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी खुद जांच की बात कही है। शिमला से कुल्लू रवाना होने के बाद पहली कार्रवाई करते हुए डीजीपी ने हिमाचल प्रदेश पुलिस एक्ट की धारा 63 के तहत पुलिस अधीक्षक कुल्लू, मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी, एएसपी बृजेश सूद व मुख्यमंत्री के पीएसओ बलवंत को छुट्टी पर भेजा है। प्रारंभिक जांच पूरी होने तक इन तीनों के मुख्यालय अलग-अलग फिक्स किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक कुल्लू की ड्यूटी फिलहाल डीआईजी सेंट्रल रेंज मधुसूदन संभालेंगे। मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी और एएसपी बृजेश सूद की ड्यूटी एएसपी रैंक के अफसर और पुनीत रघु को सौंपी गई है। सीएम सिक्योरिटी के पीएसओ बलवंत के स्थान पर आईजी (इंटेलीजेंस) किसी अन्य की ड्यूटी लगाएंगे। डीजीपी पुलिस द्वारा जारी आदेशों के अनुसार प्रारंभिक जांच पूरी होने तक तीनों पुलिस अधिकारी व कर्मचारी जबरन छुट्टी पर भेजे गए हैं। साथ ही, इन सभी के मुख्यालय भी फिक्स किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक कुल्लू को रेंज ऑफिस मंडी, एएसपी बृजेश सूद को पुलिस मुख्यालय शिमला व बलवंत को भी पुलिस मुख्यालय ही फिक्स किया गया है। डीजीपी संजय कुंडू की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि ये कार्रवाई पुलिस बल में अनुशासन बनाए रखने के लिए की गई है। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, उक्त अफसर व पीएसओ कंपल्सरी लीव पर रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in