due-to-corona-doctors-got-extension-of-service-in-jammu-and-kashmir
due-to-corona-doctors-got-extension-of-service-in-jammu-and-kashmir

कोरोना के कारण जम्मू-कश्मीर में डॉक्टरों का मिला सेवा विस्तार

श्रीनगर, 4 मई (आईएएनएस)। कोरोनावायरस मामलों में उछाल के मद्देनजर जम्मू -कश्मीर सरकार ने मंगलवार को उन सभी डॉक्टरों की सेवाओं को बढ़ा दिया है, जो नवंबर से तक या उससे पहले सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इन डॉक्टरों को दिसंबर 2021 तक सेवा विस्तार दिया गया है। वित्तीय आयुक्त स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा अटल ढुल्लो द्वारा मंगलवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि कोविड मामलों में उछाल को देखते हुए, यह आदेश दिया गया है कि एसकेआईएमएस सौरा, श्रीनगर, बेमिना, सरकारी मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत फैक्लटी मेंबर्स, सलाहकार, डॉक्टर की सेवाएं, जो मई 2021 से नवंबर 2021 तक सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं, उन्हें 31 दिसंबर 2021 तक सेवा विस्तार दिया जाएगा। आदेश में कहा गया है कि ऐसे एसकेआईएमएस सौरा, श्रीनगर, बेमिना और सरकारी मेडिकल कॉलेजों में रजिस्ट्रारशिप, डेमोस्ट्रेटरशिप, फेलोशिप, सीनियर,जूनियर रेजिडेंसी आदि डॉक्टरों का कार्यकाल भी 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोरोना के 3733 नए मामले दर्ज किए गए। यहां पिछले 24 घंटों में 51 लोगों ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया। --आईएएनएस एकेके/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in