पूर्व डीएसपी देविंदर सिंह सहित 6 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
पूर्व डीएसपी देविंदर सिंह सहित 6 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

पूर्व डीएसपी देविंदर सिंह सहित 6 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

जम्मू, 06 जुलाई (हि.स.)। पूर्व डीएसपी देविंदर सिंह, हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी सैयद नवीद समेत 6 लोगों के आतंकी हमले में शामिल होने पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने चार्जशीट दाखिल की है। गिरफ्तारी के छह महीने बाद एनआइए ने पूर्व डीएसपी समेत सभी छह आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर ली है। सूत्रों के अनुसार एनआइए ने इन सभी के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के अलावा आर्म्स एक्ट और एक्सप्लोसिव एक्ट की धाराएं लगाई हैं। पुलिस ने पूर्व डीएसपी देविंदर सिंह को 11 जनवरी 2019 को जम्मू-श्रीनगर हाई-वे पर पकड़ा था। वह कश्मीर में कई आतंकी हमलों को अंजाम दे चुके हिज्बुल आतंकी सैयद नवीद, रफी अहमद और कानून के छात्र इरफान शफी मीर को अपनी कार में बैठाकर सुरक्षित घाटी से बाहर निकालने की फिराक में था परंतु कुलगाम में इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। यही नहीं इसके बदले में इसे आतंकियों से काफी पैसा मिलने वाला था। आतंकवादियों की मदद करते हुए पकड़े जाने पर देविंदर सिंह को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। देविंदर सिंह इस समय जिला कठुआ में हीरानगर जेल में बंद है। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in