drugs-case-bjp-leader-rakesh-singh-again-accused-abhishek-banerjee-and-joint-commissioner-of-police-for-conspiring
drugs-case-bjp-leader-rakesh-singh-again-accused-abhishek-banerjee-and-joint-commissioner-of-police-for-conspiring

ड्रग्स मामला : भाजपा नेता राकेश सिंह ने अभिषेक बनर्जी और संयुक्त पुलिस आयुक्त पर फिर लगाया साजिश रचने का आरोप

ओम प्रकाश कोलकाता, 01 मार्च (हि.स.)। कोकीन कांड में गिरफ्तार किए गए भारतीय जनता पार्टी के नेता राकेश सिंह ने सोमवार को अदालत में पेशी के दौरान एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी और एक पुलिस अधिकारी पर फर्जी मामला बनाने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया है। दरअसल 10 लाख रुपये की कोकीन के साथ भाजपा युवा मोर्चा की नेत्री पामेला गोस्वामी की गिरफ्तारी हुई थी। पामेला ने दावा किया था कि राकेश सिंह उन्हें मादक पदार्थों की सप्लाई करते थे। उसके बाद पिछले सप्ताह कोलकाता पुलिस की टीम ने सिंह को गिरफ्तार कर लिया था और रिमांड पर रखा था। सोमवार को उनका रिमांड पूरा हुआ था जिसके बाद उन्हें अलीपुर कोर्ट में दोबारा पेशी के लिए लाया गया था। यहां मीडिया के कैमरों को देखकर राकेश सिंह ने दावा किया कि अभिषेक बनर्जी और मुरलीधर शर्मा (कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त) हमारे खिलाफ साजिश रच रहे हैं। सोमवार को कोलकाता पुलिस द्वारा इस मामले में गिरफ्तार किए गए एक और शख्स सूरज साव के बारे में बात करते हुए राकेश सिंह ने कहा कि वह मेरे घर का नौकर है पुलिस जानबूझकर उसे फंसा रही है। गौर हो कि इसके पहले राकेश सिंह ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उनके बेटे शुभम के साथ लॉकअप में मारपीट की थी। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in