drone-flown-unannounced-at-bankebihari-temple-temple-management-gave-police-tahrir
drone-flown-unannounced-at-bankebihari-temple-temple-management-gave-police-tahrir

बांकेबिहारी मंदिर में बिना इजाजत उड़ा ड्रोन, मंदिर प्रबंधन ने पुलिस को दी तहरीर

मथुरा, 25 जनवरी (हि.स.) । ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में सोमवार को दर्शन करने आये श्रद्धालुओं में उस वक्त खलबली मच गई जब बिना पुलिस प्रशासन की इजाजत एक युवक ने मंदिर परिसर में ड्रोन कैमरा उड़ा दिया। मंदिर प्रबंधन ने सीसी टीवी फुटेज के आधार पर इस बाबत शाम को कोतवाली वृंदावन पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। बांकेबिहारी मंदिर परिसर में एक युवक द्वारा ड्रोन कैमरा उड़ाया गया। दर्शन के करने लिए कतार में खड़े श्रद्धालुओं ने ड्रोन कैमरा काफी देर तक परिसर के इस छोर से उस छोर तक उड़ता देखा तो उनमें खलबली मच गई। इसकी भनक जब सुरक्षाकर्मियों को हुई लेकिन तब युवक ड्रोन को उतार कर फरार हो गया था। शाम तक यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। बांकेबिहारी मंदिर परिसर में ड्रोन उड़ाने की घटना को मंदिर प्रबंधन ने गंभीरता से लिया। प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया कि मंदिर में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने वाले युवक की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर ली गई है। उसका नाम अखिल गोस्वामी है। उसके खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in