drive-through-vaccination-campaign-started-in-ahmedabad-gandhinagar
drive-through-vaccination-campaign-started-in-ahmedabad-gandhinagar

अहमदाबाद-गांधीनगर में ड्राइव-थ्रू टीकाकरण अभियान शुरू

हर्ष शाह अहमदाबाद, 08 मई (हि.स)। गुजरात में कोरोना के नियंत्रण करने के लिए टीकाकरण अभियान आज से फिर ज़ोर से शुरू किया गया है। शनिवार को अहमदाबाद नगर निगम ने नवरंगपुरा सरदार पटेल स्टेडियम और थलतेज में आशीर्वाद फाउंडेशन के सहयोग से ड्राइव-थ्रू टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। इस अभियान में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। शनिवार को ड्राइव-थ्रू टीकाकरण सुबह 9.30 बजे सरदार पटेल स्टेडियम, नवरंगपुरा में शुरू हुआ है। इसके अलावा गांधीनगर के हेलीपैड मैदान पर भी ड्राइव-थ्रू टीकाकरण भी शुरू किया गया है। गांधीनगर में भी सुबह से एक किलोमीटर लंबी लाइन लगी है। सुबह से ही नवरंगपुरा स्टेडियम और थलतेज में वैक्सीन लगवाने वालों की गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। यह लाइन सरदार पटेल स्टेडियम से सरदार पटेल बावला विस्तार तक लगी रही। प्रशासन ने सिर्फ चार पहिए वाहनों में आने वालों के लिए ही टीकाकरण शुरू किया गया है। इससे दो पहिया वाहनों से आने वालों को वापस भेज दिया गया, जिससे उनमें उनमें रोष दिखा। बाद में दो पहिया वाहनों से आने वालाें को भी गाड़ियों के साथ लाइन से अंदर जा कर टीका लगवाने की अनुमति दे दी गई। स्टेडियम में यहां दोपहर 01 बजे तक और दोपहर बाद 03 से 07 बजे तक वैक्सीनेशन अभियान चलेगा। समाचार लिखे जाने तक एक सौ से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका था। बताया गया कि स्टेडियम में पहले काउंटर पर उन्हें वैध दस्तावेज होने पर उनका पंजीकरण कर उन्हें एक टोकन दिया जाता है। इसके बाद अगले काउंटर पर उन्हें कार में बैठे ही वैक्सीन दी जा रही है। स्टेडियन में तीन काउंटर बनाए गए हैं। कुछ समय पहले अहमदाबाद शहर में छह स्थान पर ड्राइव-थ्रू कोरोना परीक्षण अभियान शुरू किया गया था। भुज में भी ड्राइव-थ्रू टीकाकरण केंद्र शुरू किया गया था। राज्य में 07 मई को 1 लाख 86 हजार 659 लोगों को टीका लगाया गया है। राज्य में अब क पहली खुराक के 1 करोड़ 2 लाख 24 हजार 941 लोगों को और दूसरी खुराक में 29 लाख 89 हजार 975 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। इस तरह अब तक राज्य में कुल 1 करोड़ 32 लाख 14 हजार 916 वैक्सील खुराक दी जा चुकी है। आज राज्य में 18 से 44 वर्ष के 22 हजार 474 लोगों को पहली खुराक का टीका लगाया जाएगा। अभी तक राज्य में किसी ने भी इस टीके के गंभीर दुष्प्रभाव को लेकर शिकायत नहीं की है। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in