आने वाले दिनों में देश में 10 लाख प्रतिदिन टेस्ट होंगे- डॉ. हर्षवर्धन
आने वाले दिनों में देश में 10 लाख प्रतिदिन टेस्ट होंगे- डॉ. हर्षवर्धन

आने वाले दिनों में देश में 10 लाख प्रतिदिन टेस्ट होंगे- डॉ. हर्षवर्धन

-डॉ. हर्षवर्धन ने एम्स की नई ओपीडी के भवन का किया उद्घाटन नई दिल्ली, 16 जुलाई (हि.स.)। केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरुवार को एम्स में नई ओपीडी राजकुमारी अमृतकौर ओपीडी भवन का उद्घाटन किया। यह भवन बुजुर्ग मरीजों के लिए समर्पित है। इस मौके पर भवन में पूजा-अर्चना की गई, जिसमें डॉ. हर्षवर्धन के साथ स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी मौजूद थे। आने वाले समय में एम्स में कई और ब्लॉक की शुरुआत होगी। डॉ. हर्षवर्धन ने इस मौके पर कहा कि मौजूदा समय में देश का रिकवरी रेट 63.25 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.57 प्रतिशत है। अभी देश में 2 फीसदी से भी कम लोग आईसीयू में है और 0.32 फीसदी लोग वेंटिलेटर पर है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में देश में एक दिन में कोरोना के 10 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in