dose-of-56-lakh-99-thousand-vaccine-in-chhattisgarh-so-far
dose-of-56-lakh-99-thousand-vaccine-in-chhattisgarh-so-far

छत्तीसगढ़ में अब तक लगे 56 लाख 99 हजार वैक्सीन की डोज

- 45 वर्ष से अधिक आयु के 73 प्रतिशत नागरिकों को दी गई प्रथम डोज रायपुर, 4 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण महाभियान के तहत विभिन्न आयु वर्ग के नागरिकों को अबतक कुल 56 लाख 99 हजार डोज वैक्सीन लग चुकी है। प्रदेश में अब तक 88 प्रतिशत स्वास्थ्य कार्यकर्ता को प्रथम डोज और 62 प्रतिशत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार अग्रिम पंक्ति के शत-प्रतिशत कार्यकर्ताओं को प्रथम डोज और 59 प्रतिशत अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं को वैक्सीन की द्वितीय डोज लगाई गई है। इसके साथ ही 45 वर्ष से अधिक आयु के 73 प्रतिशत नागरिकों को प्रथम डोज तथा इसी आयु वर्ग के छह प्रतिशत नागरिकों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग में अब तक 21 हजार 747 लोगों को प्रथम डोज लगाई गई है। उल्लेखनीय है कि 45 वर्ष से अधिक आयु समूह को कोविड 19 वैक्सीन की प्रथम डोज़ देने में छत्तीसगढ़ राज्य का स्थान पूरे देश में चौथा है। पूरे देश में सिर्फ लद्दाख, सिक्किम और त्रिपुरा ही छत्तीसगढ़ से आगे हैं। इसी प्रकार साठ वर्ष और उससे अधिक आयुवर्ग की बात करें तो छत्तीसगढ़ पूरे देश में लद्दाख, राजस्थान, सिक्किम और त्रिपुरा के बाद पांचवें स्थान पर है। वर्तमान में राज्य में प्रतिदिन औसतन 2.13 लाख व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/गेवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in