dileep-ghosh-mamta-banerjee-should-answer-on-evm-controversy
dileep-ghosh-mamta-banerjee-should-answer-on-evm-controversy

ईवीएम विवाद पर बोले दिलीप घोष, ममता बनर्जी को देना चाहिए जवाब

कोलकाता, 06 अप्रैल (हि.स.)। हावड़ा के उलूबेरिया इलाके में तृणमूल नेता गौतम घोष के घर से ईवीएम और वीवीपैट मशीन बरामद होने को लेकर भारतीय जनता पार्टी की बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बनर्जी को इस बारे में जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को ईवीएम पर भरोसा नहीं रहता है। वह लगातार ईवीएम से छेड़छाड़ और गड़बड़ी का दावा करती रहती हैं लेकिन अब उसी ईवीएम को घर में लाकर रख रहे हैं। इस तरह से चुनाव जीतने की कोशिश में तृणमूल जुटी हुई है। इसका जवाब सीधे ममता बनर्जी को देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि गौतम घोष के घर देर रात सेक्टर ऑफिसर ने ईवीएम और वीवीपैट पहुंचा दिया था जिसकी भनक लगने के बाद ग्रामीणों ने उनके पूरे घर को घेर लिया और सुबह तक विरोध प्रदर्शन करते रहे। बाद में मौके पर पहुंची सेंट्रल फोर्स की टीम ने ईवीएम व वीवीपैट को बरामद किया और लोगों को भगाने के लिए लाठीचार्ज भी किया है। चुनाव आयोग ने आरोपित सेक्टर ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया है और बयान जारी कर कहा है कि ईवीएम को चुनावी प्रक्रिया में इस्तेमाल नहीं किया जाना है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in