did-even-put-a-vaccine-did-not-know-pm-modi
did-even-put-a-vaccine-did-not-know-pm-modi

वैक्सीन लगा भी दी, पता ही नहीं चला: पीएम मोदी

-प्रधानमंत्री को कोरोना का टीका लगाने वाली नर्स ने सांझा किए अनुभव विजयालक्ष्मी नई दिल्ली, 01 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री ने टीका लगाने वाली नर्स पी. निवेदा से कहा कि 'वैक्सीन लगा भी दी, पता ही नहीं चला।' सोमवार को इसकी जानकारी स्वयं पी. निवेदा ने दी। राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की नर्स पी. निवेदा ने हिन्दुस्थान समाचार से एक खास बातचीत में कहा कि आज सुबह वैक्सीन लगाने के बाद प्रधानमंत्री जी ने कहा कि वैक्सीन लगा भी दी और पता ही नहीं चला। निवेदा ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सर को भारत बायोटेक की को-वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है। दूसरी खुराक 28 दिनों में दी जाएगी। निवेदा ने कहा कि प्रधानमंत्री को वैक्सीन लगाना उनके लिए गर्व का विषय है। प्रधानमंत्री मोदी को वैक्सीन लगाने वाली नर्स निवेदा मूल रूप से पुडुचेरी की रहने वाली हैं। वे बीते तीन सालो से एम्स में काम कर रही हैं। अपना अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री ने मुझसे मेरा नाम पूछा। उन्होंने यह भी पूछा कि मैं कहां की रहने वाली हूं और कितने सालों से एम्स में काम कर रही हूं। निवेदा ने बताया, "आज सुबह पता चला कि पीएम सर वैक्सीनेशन के लिए आ रहे हैं। उन्हें टीका लगाने के लिए मुझे बुलाया गया। मैं जब पहुंची तो पता चला कि वे आ गए हैं। उनसे मिलकर मुझे काफी अच्छा लगा। सर को भारत बायोटेक की को-वैक्सीन दी गई है।" गौरतलब है कि सोमवार से कोरोना का टीका देने का काम 60 साल से ऊपर के सभी नागरिकों के लिए शुरू कर दिया गया है। सभी सरकारी अस्पतालों में यह टीका निशुल्क दिया जा रहा है। वहीं, विशेष बीमारियों से पीड़ित 45-59 उम्र के बीच के लोग भी टीका लगवा सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in