Dhananjay Munde is being blackmailed: Jayant Patil
Dhananjay Munde is being blackmailed: Jayant Patil

धनंजय मुंडे को ब्लैकमेल किया जा रहा है: जयंत पाटील

मुंबई, 14 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने कहा कि सामाजिक न्यायमंत्री धनंजय को ब्लैकमेल किया जा रहा है। उन पर महिला की ओर से लगाया गया आरोप भी गंभीर है। इन मामलों की जांच पुलिस कर रही है। पुलिस की जांच रिपोर्ट के बाद ही धनंजय मुंडे पर कार्रवाई का विचार किया जाएगा। धनंजय मुंडे पर आरोप लगने के बाद गुरुवार को सुबह से ही राकांपा नेताओं की बैठकों का दौर शुरू हो गया था। सुबह राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार व राकांपा प्रदेश अध्यक्ष अजीत पवार के बीच एक घंटे तक बैठक हुई। इस बैठक में राकांपा के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक व सामाजिक न्यायमंत्री धनंजय मुंडे पर लगाए गए आरोपों पर विस्तृत चर्चा की गई । इसके बाद प्रफुल्ल पटेल ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से एक घंटे तक बैठक कर इस मामले पर विस्तृत चर्चा की। इसके बाद सामाजिक कार्य मंत्री धनंजय मुंडे व राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील के बीच एक घंटे तक बैठक हुई। इस बैठक के बाद जयंत पाटील ने पत्रकारों को बताया कि धनंजय मुंडे पर आरोप लगाने वाली महिला मुंडे को ब्लैकमेल कर रही थी। इस मामले को लेकर मुंडे ने हाईकोर्ट में आवेदन किया था । इसके बाद धनंजय मुंडे पर आरोप लगाया गया है। इसलिए इस मामले की जांच आवश्यक है। जांच के बाद अगर धनंजय मुंडे दोषी पाए गए तो राकांपा नेता साथ बैठकर उनपर कार्रवाई का निर्णय लेंगे। इस बैठक से निकलने बाद धनंजय मुंडे ने कहा कि पार्टी के समक्ष उन्होंने अपनी बात रख दी है। राकांपा की ओर से न तो उनसे इस्तीफा मांगा गया है और न ही उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in