devotees-bring-kovid-negative-report-with-haridwar-kumbh
devotees-bring-kovid-negative-report-with-haridwar-kumbh

हरिद्वार कुंभ में कोविड निगेटिव रिपोर्ट साथ लाएं श्रद्धालु

-मुख्य सचिव ने कहा, नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन किया जाएगा राम प्रताप मिश्रा देहरादून, 24 मार्च (हि.स.)। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बुधवार को कहा है कि नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के तहत हरिद्वार कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को 72 घंटे पहले की कोविड निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रूप से साथ लानी होगी। हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार कुंभ की अधिसूचना 1 अप्रैल को जारी होगी। कोविड-19 की भयावहता की वजह से इस बार हरिद्वार कुंभ की अवधि चार माह से घटा कर एक माह की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी इस सबंध मे आगाह किया है। टीम ने 70 फीसदी आरटी पीसीआर टेस्ट और 30 फीसदी एंटीजन टेस्ट कराने का सुझाव दिया है। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in