demonstration-of-aap-mps-continues-for-the-second-day
demonstration-of-aap-mps-continues-for-the-second-day

आप सांसदों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी

नई दिल्ली, 17 मार्च (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के सांसदों ने आज लगातार दूसरे दिन भी संसद परिसर में अपना प्रदर्शन जारी रखा। आप सांसद दिल्ली सरकार की शक्तियां कथित रूप से कम करने का विरोध कर रहे हैं। सांसद संजय सिंह,एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने केंद्र सरकार के फैसले का विरोध किया। उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार की शक्तियां कम करने से जुड़े दिल्ली-जीएनसीटी एक्ट में संशोधन के बिल का आम आदमी पार्टी विरोध कर रही है। ‘आप’ के तीनों राज्यसभा सांसद नारे लिखे प्ले कार्ड लेकर संसद भवन पहुंचे। संसद में प्रवेश से पहले गांधी प्रतिमा के नीचे खड़े होकर तीनों सांसदों ने नारेबाजी की । उनके हाथों में प्लेकार्ड पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखे प्रहारों की लाइनें लिखी हुई थीं। सोमवार को दिल्ली-जीएनसीटी एक्ट में संशोधन का बिल लोकसभा में पेश हुआ था। दिल्ली सरकार ने इसका विरोध किया। सीएम केजरीवाल ने इसे लेकर कई ट्वीट किए थे। वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ बताया था। सिसोदिया ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी हवाला दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक / प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in