democratic-institutions-should-be-accountable-to-the-public-om-birla
democratic-institutions-should-be-accountable-to-the-public-om-birla

जनता के प्रति जवाबदेह हों लोकतांत्रिक संस्थाएं : ओम बिरला

टोंक, 14 फरवरी (हि.स.)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को कहा कि देश की सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं को जनता के प्रति जवाबदेह होना चाहिए। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कृषि ऑडिटोरियम में आयोजित भाजपा के प्रबुद्धजन सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनका प्रयास है कि लोकसभा की कार्यवाही ज्यादा से ज्यादा हो, ताकि आमजन के हित में चर्चा ज्यादा से ज्यादा कर कानून बनाए जा सके। इससे पूर्व; लोकसभा अध्यक्ष ने जैन नसियां अमीरगंज में आर्यिका विशुद्धमति माताजी के जयंती महोत्सव में शिरकत करते हुए उनका आशीर्वाद लिया। आर्यिका विशुद्धमति माताजी के जयंती समारोह में शामिल होने आए लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने जैन नसियां में भगवान आदिनाथ और शांतिनाथ भगवान के दर्शन करने के बाद माता विशुद्धमति के आशीर्वाद लिए। इसके बाद कृषि ऑडिटोरियम में आयोजित प्रबुद्धजन कार्यक्रम में उन्होंने कोरोना से जंग में केंद्र सरकार सहित पूरे देश की राज्य सरकारों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि संत लोग जब भी मिलते हैं तो नई ऊर्जा मिलती है। हमारा प्रयास है कि उनके आशीर्वाद से जन कल्याण के कामों को गति दी जाए ताकि देश में लोकतंत्र मजबूत हो। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक संस्थाएं और विधानसभाएं देर रात तक चलें। राज्य की विधानसभाएं और लोकसभा मिलकर सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए काम करें। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in