deluxe-ac-train-to-depart-on-27th-for-39statue-of-unity39-and-two-major-jyotirlingas
deluxe-ac-train-to-depart-on-27th-for-39statue-of-unity39-and-two-major-jyotirlingas

‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ और दो प्रमुख ज्योतिर्लिंग के लिए 27 को रवाना होगी डीलक्स एसी ट्रेन

नई दिल्ली, 12 फरवरी (हि.स.)। कोरोना से सामान्य होते हालात के बीच दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ और दो प्रमुख ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए 27 फरवरी को दिल्ली से एक डीलक्स एसी ट्रेन चलाई जाएगी। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री वल्लभभाई पटेल को समर्पित एक स्मारक है। यह गुजरात के केवड़िया में स्थित है। भारतीय रेलवे खान-पान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने शुक्रवार को कहा कि ज्योतिर्लिंग और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी टूर के लिए एक डीलक्स वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस नई डीलक्स पर्यटक ट्रेन में दो शानदार भोजनयान, एक आधुनिक रसोई घर, कोच के स्नानागार में शॉवर क्यूबिकल, सेंसर आधारित वॉशरूम फंक्शन, पैरों के मसाज के लिए कई शानदार सुविधाएं उपलब्ध हैं। पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेन में दो प्रकार की श्रेणियां प्रथम श्रेणी-वातानुकूलित और द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित प्रदान की गई है। ट्रेन में सीसीटीवी कैमरों के जरिए सुरक्षा सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम है एवं निजी सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए गए हैं। ज्योतिर्लिंग एवं स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की" यात्रा दिल्ली सफदरजंग से 27 फरवरी को शुरू होगी और इसमें दो प्रमुख ज्योतिर्लिंग मंदिर महाकालेश्वर (उज्जैन) में ओंकारेश्वर के साथ दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा "स्टैच्यू ऑफ यूनिटी" का भ्रमण शामिल होगा। हाल ही में पश्चिम रेलवे ने केवडिया रेलवे स्टेशन का संचालन आरंभ कर दिया है। इसलिए यह गाड़ी विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा की यात्रा प्रदान करने के लिए केवडिया तक जाएगी। पर्यटक दिल्ली सफदरजंग, मथुरा, आगरा और ग्वालियर स्टेशनों पर इस ट्रेन में सवार हो सकते हैं। घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार की अनूठी पहल "देखो अपना देश के अनुरूप, आईआरसीटीसी ने बहुत ही किफायती दर पर इस दूर पैकेज को शुरू करने की योजना बनाई है। पैकेज की शुरूआती कीमत 24,450 रुपये प्रति व्यक्ति है। सरकार एवं पीएसयू के कर्मचारी, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पात्रता के आधार पर इस टूर के लिए एलटीसी सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं। पैकेज की लागत में संबंधित श्रेणियों में गाड़ी यात्रा, होटल में ठहरना, भोजन, यात्रियों के लिए यात्री बीमा और वातानुकूलित बसों से भ्रमण, टूर एस्कोर्ट आदि की सुविधा को भी शामिल किया गया है। अधिक जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctctourism.com पर प्राप्त की जा सकती है। बुकिंग "पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध हैं और आईआरसीटीसी के पर्यटन पोर्टल पर ऑनलाइन आरक्षण भी कराया जा सकता है। इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी के अधिकारियों के मोबाइल नम्बर 8287930157, 8287930299 और 8287930202 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in