दिल्ली यूनिवर्सिटी की फाइनल सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं 10 अगस्त से
दिल्ली यूनिवर्सिटी की फाइनल सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं 10 अगस्त से

दिल्ली यूनिवर्सिटी की फाइनल सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं 10 अगस्त से

नई दिल्ली, 14 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली यूनिवर्सिटी फाइनल सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं ओपन बुक मोड में 10 अगस्त से शुरु करने पर तैयार हो गया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पहले 17 अगस्त से परीक्षा शुरू करने का हलफनामा दाखिल किया था लेकिन हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान इस पर दोबारा विचार करने को कहा। 10 अगस्त से शुरू होनेवाली परीक्षा 31 अगस्त को खत्म होगी। सुनवाई के दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से वकील सचिन दत्ता ने कहा कि उन्होंने परीक्षा का पूरा शेड्यूल तैयार कर लिया है। तब कोर्ट ने पूछा कि अगस्त के मध्य से क्यों शुरु करेंगे आप तो जुलाई की शुरुआत में परीक्षा करनेवाले थे। तब दत्ता ने कहा कि कुछ एहतियाती कदम और डाटा एंट्री का काम करना है। हर छात्र को पोर्टल का एक्सेस मिलेगा और उन्हें इसकी ट्रेनिंग भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 95 फीसदी छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भर लिया है। उन्हें फॉर्म भरने का एक और अवसर दिया जाएगा। 25 जुलाई तक फॉर्म भरे जाएंगे। इसके लिए आज शाम ही नोटिस जारी किया जाएगा। दत्ता ने कहा कि कॉलेजों को भी पोर्टल को दोबारा चेक कर उन्हें वेरिफाई करने का मौका मिलेगा। कोर्ट चाहे तो समय में बदलाव किया जा सकता है। तब कोर्ट ने कहा कि आप सभी टाइमलाइन को बदलकर अगस्त के पहले सप्ताह से परीक्षा शुरु करें। कोर्ट ने पूछा कि 30 नवंबर तक रिजल्ट जारी करने की तिथि क्यों रखी गई है। तब दत्ता ने कहा कि मूल्यांकन में समय लगेगा। जो परीक्षा में भाग नहीं लेंगे उनके लिए दूसरे राऊंड की परीक्षा रखी जाएगी। कोर्ट ने दत्ता से कहा कि आप डीन ऑफ एग्जामिनेशन से निर्देश लें कि क्या परीक्षा की टाइमलाइन और पहले की जा सकती है। तब डीन ऑफ एग्जामिनेशन प्रोफेसर विनय गुप्ता ने कहा कि हम 7 अगस्त से परीक्षा शुरु कर सकते हैं। हम मॉक टेस्ट को एक साथ कर सकते हैं। 27 जुलाई से 29 जुलाई तक पहला चरण और 1 अगस्त से 4 अगस्त तक दूसरा चरण होगा। कोर्ट ने पूछा कि क्या ऑफलाइन परीक्षा 15 सितंबर से शुरु हो सकती है, तब प्रोफेसर विनय गुप्ता ने कहा कि इसे 17 सितंबर कर दीजिए। कोर्ट ने कहा कि आप मूल्यांकन का समय भी कम कर सकते हैं। नवंबर तक नहीं जाना चाहिए। जो लोग आनलाइन परीक्षा में शामिल होंगे उनका रिजल्ट जारी होना चाहिए। तब प्रोफेसर विनय गुप्ता ने कहा कि काफी छात्रों का मूल्यांकन करना है। कोरोना टीचर्स के लिए भी है। हम कोशिश करेंगे कि जितना जल्द हो सके मूल्यांकन खत्म हो। उसके बाद कोर्ट ने 10 अगस्त से परीक्षा शुरु करने का आदेश दिया। दरअसल दिल्ली यूनिवर्सिटी ने ही कहा था कि दो चरणों में पांच-पांच दिनों का मॉक टेस्ट आयोजित किया जाएगा। पहला मॉक टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक होगा। दूसरा मॉक टेस्ट 8 अगस्त से 12 अगस्त तक होगा। एक दिन में मॉक टेस्ट के तीन सत्र होंगे। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कहा था कि परीक्षा 17 अगस्त से शुरु होगी। परीक्षा का मूल्यांकन सितंबर के हफ्ते से शुरु हो जाएगा और ये अक्टूबर के पहले सप्ताह तक चलेगा। परीक्षाओं के रिजल्ट अक्टूबर के पहले हफ्ते से लेकर 30 नवंबर तक जारी होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in