delhi-police-commissioner-reviewed-night-curfew
delhi-police-commissioner-reviewed-night-curfew

दिल्ली पुलिस आयुक्त ने रात्री कर्फ्यू का लिया जायजा

-अलग-अलग इलाकों में कर्फ्यू में किए गए इंतजाम के बारे में ली जानकारी नई दिल्ली, 14 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली में रात्री कफ्र्यू लगा है। दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने मंगलवार देर रात राजधानी के कई इलाकों में स्थिति का जायजा लिया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। आयुक्त अपनी टीम के साथ खान मार्केट, निजामुद्दीन लाजपत नगर, कालका जी भैरव मंदिर, हौज खास, अरविंदो मार्ग, एम्स पिकट, राजौरी गार्डन, जखिरा फ्लाईओवर, झंडेवालान मंदिर, पहाड़गंज मार्केट से होते हुए तुर्कमान गेट इलाकों में पहुंचे और वहां पर तैनात दिल्ली पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों से रात्री कफ्र्यू को लेकर किए गए इंतजाम के बारे में जानकारी ली। उनके साथ रेंज के आला अधिकारी के साथ-साथ जिला पुलिस उपायुक्त भी मौके पर किए गए इंतजाम के बारे में जान और आयुक्त को जानकारी दी। आयुक्त ने ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को मानोबल बढ़ाया। दिल्ली पुलिस प्रवक्ता चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि आयुक्त ने सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के बाद अपनी संतुष्टि बताई। साथ ही कहा कि रात्री कफ्र्यू को लेकर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशों का पालन करवाया जाए। कोताही बरतरने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। आयुक्त ने कहा कि महामारी पर काफी हद तक तभी काबू पाया जा सकता है, जब दिल्लीवासी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करने के साथ-साथ रात्री काफ्र्यू का भी पालन करेंगे। यदि आंकड़ों पर नजर डालें तो 14 अप्रैल तक दिल्ली में नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ 2044 मामले दर्ज किए गए हैं। साथ ही रात्री कफ्र्यू का उल्लंघन करने के आरोप में 18329 मामले समाने आए हैं। इसी प्रकार 10 मार्च तक दिल्ली में 42577 चालान लोगों को कोविड-19 के नियमों की अनदेखी करने पर काटे गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in