delhi-government-is-depriving-migrant-laborers-of-subsidized-food-anurag-thakur
delhi-government-is-depriving-migrant-laborers-of-subsidized-food-anurag-thakur

प्रवासी मजदूरों को सब्सिडी खाद्यान से वंचित रख रही है दिल्ली सरकार: अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली, 10 जून (हि.स.)। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर राज्य में रह रहे प्रवासी मजदूरों को खाद्यान सब्सिडी के अधिकार से वंचित रखने का आरोप लगाया है। अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि ‘एक देश एक राशन कार्ड’ योजना लागू नहीं करने के चलते दिल्ली के प्रवासी मजदूरों को सब्सिडी वाले अनाज नहीं मिल पा रहे हैं। उन्होंने पूछा कि क्यों दिल्ली के मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूरों के अधिकार छीन रहे हैं? वित्त राज्य मंत्री ने अपने ट्वीट के साथ एक समाचार साझा किया है। इसमें कहा गया है कि दिल्ली में करीब 10 लाख प्रवासी मजदूर रह रहे हैं। समाचार के अनुसार खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने इस संबंध में दिल्ली सरकार को एक पत्र लिखा है और उनसे इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल मशीन राशन की दुकानों पर प्रयोग में लाने का अनुरोध किया है। अनुराग ठाकुर ने कहा है कि अबतक योजना के तहत 27.8 करोड़ पोटेबिलिटी ट्रांजेक्शन हो चुके हैं। अकेले अप्रैल और मई यानी कोरोना काल के दौरान यह 19.8 करोड़ हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in