Delhi Unlock 3.0: जिम खोलने पर अभी कोई फैसला नहीं, जानें क्या खुल सकता है और क्या नहीं
Delhi Unlock 3.0: जिम खोलने पर अभी कोई फैसला नहीं, जानें क्या खुल सकता है और क्या नहीं

Delhi Unlock 3.0: जिम खोलने पर अभी कोई फैसला नहीं, जानें क्या खुल सकता है और क्या नहीं

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases in India) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे राज्यों पर सीमित छूट के साथ लॉकडाउन जारी रखने का फैसला किया गया है. वहीं पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोनावायरस मामलों (Coronavirus in Delhi) की संख्या कम हुई है. ऐसे में अनलॉक 3.0 (Unlock 3.o) के तहत दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने अहम फैसला लेते हुए रियायतें बढ़ा दी हैं. दिल्ली सरकार ने होटल, हॉस्पिटैलिटी सर्विसेस, सड़क पर फेरी लगाने वालों को अपना काम शुरू करने की अनुमति दी है. केंद्र सरकार के अनलॉक 3.0 प्लान के तहत रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच कर्फ्यू लागू होगा. दिल्ली सरकार साप्ताहिक बाजारों को एक हफ्ते के लिए ट्रायल के तौर पर संचालित करने की अनुमति दी है, ताकि यह चेक किया जा सके कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं या नहीं. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में रियायतें लागू करने का आधिकारिक आदेश शनिवार तक जारी होने की संभावना है. चलिए जान लेते हैं अनलॉक 3.0 के तहत क्या खुले सकता है और क्या नहीं… खुल सकते हैं ये सभी 1. योग संस्थानों और जिम खोलने की मंजूरी दी गई है. पर अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. 2. होटल्स और बैंक्वेट हॉल खुल सकेंगे. 3. लोग स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शामिल हो सकेंगे. 4. कंटेनमेंट जोन्स में 31 अगस्त तक सिर्फ जरूरी गतिविधियों को इजाजत दी गई है. 5. 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को घर में ही रहने की सलाह दी गई है. 6. एक हफ्ते के ट्रायल बेसिस पर साप्ताहिक बाजारों को अनुमति. क्या बंद रह सकता है 1. स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. 2. सामाजिक समारोह में अधिक लोगों की संख्या पर बैन. 3. धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक या मनोरंजन से जुड़े आयोजनों पर फिलहाल अभी रोक जारी रहेगी. 4. सिनेमा हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क को भी अभी अनुमति नहीं मिली है. 5. मेट्रो ट्रेन सर्विस अभी बंद ही रहेगी.-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in