delhi-budget-provision-of-16-thousand-377-crores-for-education-sector
delhi-budget-provision-of-16-thousand-377-crores-for-education-sector

दिल्ली बजट: शिक्षा क्षेत्र के लिये 16 हजार 377 करोड़ का प्रावधान

-वर्चुअल स्कूल और टीचर्स यूनिवर्सिटी खोलने की योजना नई दिल्ली, 09 मार्च (हि.स.)। दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिये 16 हजार 377 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है, कुल बजट का एक चौथाई है। सिसोदिया ने कहा कि राज्य में शिक्षा की बेहतरीन व्यवस्था के लिये दिल्ली सरकार संकलपबद्ध है। हम चाहते है कि दिल्ली के युवा बेहतर भविष्य की परिकल्पना को साकार करें। इसी को देखते हुए बजट में शिक्षा पर 16 हजार 377 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी बोलने की क्षमता बढ़ाने के लिए भी एक नई योजना शुरू की गई है। इंग्लिश स्पीकिंग का कोर्स कराने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को इससे संबद्ध किया जाएगा और दिल्ली सरकार 10 लाख तक के लोन की गारंटी देती है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में हायर एजुकेशन के लिए भी सरकार और काम कर रही है। इसके लिये हमें टीचर ट्रेनिंग पर और जोर देना होगा। दिल्ली सरकार अलग से एक टीचर्स यूनिवर्सिटी शुरू करने की भी योजना पर काम कर रही है। साथ ही हमारी कोशिश दिल्ली लॉ यूनिवर्सिटी लाने की भी है। वहीं कोरोना काल व लॉकडाउन की स्थिति का जिक्र करते हुए सिसोदिया ने कहा कि हमारी सरकार ने ऑनलाइन एजुकेशन का कोविड के समय में बढ़िया इस्तेमाल किया। इस दौरान टीचर्स ने टेक्नोलॉजी भी सीखी। इसी का नतीजा है कि आज दिल्ली में वर्चुअल स्कूल खुलने जा रहा है। ये शायद दुनिया का पहला मॉडल स्कूल शुरू होगा। इसका फायदा देश के अन्य क्षेत्रों में रह रहे स्कूलों को भी मिलेगा। आधुनिकता को देखते हुए शिक्षकों की प्रशिक्षण योजना फिर शुरू की जायेगी। इसके अलावा दिल्ली में ओलंपिक खेलों का आयोजन की दृष्टि से स्पोर्ट्स टैलेंट को निखारने के लिये जल्द ही एक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी भी खोली जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in