deepender-hooda-meets-priyanka-gandhi-at-10-janpath
deepender-hooda-meets-priyanka-gandhi-at-10-janpath

दीपेंद्र हुड्डा ने 10 जनपथ पर प्रियंका गांधी से की मुलाकात

नई दिल्ली, 25 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता और यूपी विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शनिवार को 10 जनपथ पर पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की। हालांकि इस बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के सभी सदस्य मौजूद नहीं रहे। करीब एक घंटे चली इस बैठक में प्रियंका गांधी के प्रस्तावित यूपी दौरे की भी चर्चा हुई। दरअसल, बीते 17 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया था। ये समिति चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन और चुनावी रणनीति बनाएगी। समिति का अध्यक्ष जितेंद्र सिंह को बनाया गया है। वहीं दीपेंद्र हुड्डा और वर्षा गायकवाड़ को सदस्य बनाया गया है। पार्टी के अनुसार, जल्द ही स्क्रीनिंग कमेटी उम्मदीवारों के पैनल की लिस्ट बनाएगी। कई स्तर की प्रक्रिया के बाद उम्मदवारों का चयन किया जाएगा। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस की ओर से अघोषित तौर पर करीब 60 नेताओं को उत्तर-प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतरने की हरी झंडी दी जा चुकी है। यूपी प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव जमीनी हकीकत को देखते हुए उम्मीदवारों पर फैसला ले रहे हैं। अगर ऐसा हुआ तो कांग्रेस पार्टी में ऐसा पहली बार होगा, जब बिना स्क्रीनिंग कमेटी के सीधे उम्मीदवारों पर निर्णय ले लिया जाएगा। गौरतलब है कि 29 सितंबर को प्रियंका गांधी की मेरठ में प्रतिज्ञा महारैली प्रस्तावित थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, पितृपक्ष के कारण कार्यक्रम की तिथि को बदलकर अब 9 अक्तूबर कर दिया गया है। अब 9 अक्टूबर को वाराणसी में प्रतिज्ञा महारैली करके प्रियंका गांधी अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगी। पार्टी ने जनता से जुड़ने के लिए पूरे राज्य में 12 हजार किलोमीटर की यात्रा की योजना बनाई है। पार्टी 7 अक्टूबर को आगरा में, 16 अक्टूबर को प्रयागराज में और 23 अक्टूबर को कानपुर में रैली करेगी। --आईएएनएस एकेके/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in