decision-of-satrol-khap-in-hisar-milk-prices-will-increase-with-oil-prices
decision-of-satrol-khap-in-hisar-milk-prices-will-increase-with-oil-prices

हिसार में सतरोल खाप का फैसला,तेल की कीमतों के साथ बढ़ेंगी दूध की कीमतें

सरकारी एजेंसियों को देंगे सौ रुपये किलो दूध राजेश्वर बैनीवाल हिसार। हिसार जिला के नारनौंद क्षेत्र में सतरोल खाप के सभी गावों ने पैट्रोल व डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों के खिलाफ अनोखा फैसला किया है। सतरोल खाप ने तेल के साथ-साथ न केवल दूध के दाम बढ़ाने का फैसला किया है बल्कि सरकारी एजेंसियों को 100 रुपए किलो दूध देने का ऐलान किया है। यही नहीं, जैसे-जैसे तेल के दाम बढ़ेंगे वैसे-वैसे हर दिन दूध के दाम भी बढ़ाते जाएंगे और जिस भी युवक ने इस फैसले का पालन नहीं किया तो उसको 11 हजार जुर्माना भी लगाया जाएगा। सतरोल खाप की महापंचायत शनिवार को कस्बे की अनाज मंडी में खाप के प्रधान रामनिवास लोहान की अध्यक्षता में हुई। सभी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जो भी किसान या मजदूर अपने पशुओं का दूध सरकार की डेयरी या अन्य उपकरमो को दूध देता है। तो वह आज से ही 100 रुपए किलो के हिसाब से दूध बेचे और जिस भी किसान ने इस फैसले का उल्लंघन किया तो उसको 11 हजार जुर्माना लगाया जाएगा। जो किसान गांव में दूध अन्य लोगों को भेजता है वह पुराने रेट पर ही दे सकता है। सतरोल खाप के प्रधान रामनिवास लोहान ने बताया कि खाप के लोगों से सलाह मशवरा करके यह निर्णय लिया गया है। जब तक सरकार इन तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती तब तक सरकार को दूध 100 रुपए किलो दिया जाएगा। सर्व जातीय सर्व खाप के प्रदेश प्रवक्ता मास्टर फूल कुमार पेटवाड़ ने बताया कि खाप ने सरकार को 100 रूपया किलो दूध देने का फैसला लिया है। साथ ही भाजपा व जेजेपी के नेता खाप के किसी भी गांव में घुसने पर भी पूर्ण रूप से रोक लगाई गई है। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in