darjeeling39s-toy-train-service-suspended-again-till-may-15
darjeeling39s-toy-train-service-suspended-again-till-may-15

दार्जिलिंग की टॉय ट्रेन परिसेवा फिर से 15 मई तक स्थगित

दार्जिलिंग, 01 मई (हि.स.)। कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए एक बार फिर से दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे यानी डीएचआर की प्रसिद्ध टॉय ट्रेन परिसेवा को फिर से 15 मई तक स्थगित कर दिया गया है। डीएचआर सूत्रों के अनुसार राज्य सचिवालय नवान्न ने शुक्रवार को पूरे राज्य में आंशिक लॉकडाउन की घोषणा की हैं। इस वजह से टॉय ट्रेन परिसेवा को 15 मई तक स्थगित किया गया है। 15 मई के बाद टॉय ट्रेन परिसेवा सामान्य होगी या नहीं यह सभी साफ़ नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना की पहली लहर के बाद टॉय ट्रेन सेवा 25 दिसंबर 2020 को पुनः चालु किया गया था। जो की दार्जिलिंग और घूम के बीच चल रही थी। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in