dargah-committee-khwaja-sahib-will-build-100-bed-hospital
dargah-committee-khwaja-sahib-will-build-100-bed-hospital

दरगाह कमेटी ख्वाजा साहब बनाएगी 100 बेड का अस्पताल

- वर्ष 2021-22 की प्राथमिकताओं में शादी हॉल व एजुकेशन सेंटर फॉर एक्सीलेंस के प्रशासनिक भवन का कार्य शुरू करने का लक्ष्य नई दिल्ली, 16 जून (हि.स.)। राजस्थान के अजमेर स्थित ख्वाजा ग़रीब नवाज़ की प्रबन्ध कमेटी दरगाह कमेटी दरगाह ख्वाजा साहब की वार्षिक बजट बैठक नई दिल्ली के साकेत स्थित सेन्ट्रल वक्फ़ काउंसिल सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में चालू वित्त वर्ष के लिए 10 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान की अध्यक्षता में हुई बैठक में वर्ष 2021-22 का बजट स्वीकृत किया गया। जायरीन के साथ अजमेर के स्थानीय लोगों की सुविधाओं के मद्देनजर दिल्ली गेट स्थित सम्पत्ति पर चिकित्सालय बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही दरगाह शरीफ़ के विकास कार्यो में गति लाने के लिए विकास योजनाओं का खाका लेकर आमजन से सहयोग की अपील की जाएगी। बैठक में उपाध्यक्ष मुनव्वर खान, सदस्य सपात खान, फारूखे आज़म, क़ासिम मलिक, सैयद बाबर अशरफ, सैयद शाहिद हुसैन रिजवी, वसीम राहत अली, जावेद पारेख और नाज़िम एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशफ़ाक हुसैन शामिल हुए। वर्ष 2021-22 की समय सीमा में दरगाह कमेटी द्वारा तीन कार्यो को प्राथमिकता दी गई। इनमें दिल्ली गेट पर कुम्हार मोहल्ले स्थित सम्पत्ति पर 100 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा। इसके साथ ही कैसरगंज स्थित ईदगाह पर सेन्ट्रल वक्फ़ काउंसिल के वित्तीय सहयोग से शादी समारोह स्थल और शीघ्र ही कांवड़ ग्राम में ख्वाजा ग़रीब नवाज़ एजुकेशन सेंटर फॉर एक्सीलेंस के प्रशासनिक भवन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान ने बताया कि दरगाह कमेटी की तरफ से लोगो की भलाई के लिए दिन-रात काम किया जाता है। जायरीन को सहूलियत की तमाम तरह की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। जायरीन की तरफ से जो भी नजराना पेश किया जाता है, उसका इस्तेमाल जायरीन की सेवा पर ही खर्च किया जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/ एम ओवैस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in