dantewada-sp-claims-8-to-10-naxalites-die-from-food-poisoning-and-corona
dantewada-sp-claims-8-to-10-naxalites-die-from-food-poisoning-and-corona

दंतेवाड़ा एसपी का दावा: फूड पॉइजनिंग और कोरोना से आठ से 10 नक्सलियों की मौत

दंतेवाड़ा, 11 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने दावा किया है कि दो से तीन दिन के अंदर आठ से 10 नक्सलियों की मौत फूड पॉइजनिंग और कोरोना संक्रमण से हुई है। उन्होंने कहा कि करीब 15 दिन पहले बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर गंगालूर क्षेत्र में नक्सलियों की बड़ी बैठक की जानकारी मिली थी, इसमें चार से पांच सौ नक्सली शामिल हुए थे। इसके बाद नक्सलियों में फूड पॉॅयजनिंग और कोरोना संक्रमण की बात सामने आई है। सूत्रों से पता चला है कि गांव वालों ने आठ से 10 नक्सलियों का शव जलते देखा है। दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा कि नक्सली लगातार गांव-गांव जाकर ग्रामीणों के साथ बैठक कर रहे हैं। इससे ग्रामीणें में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है। नक्सलियों ने सड़क काट दी है, ऐसे में गांव वालों की मदद करना मुश्किल होगा। एसपी ने नक्सलियों से अपील की है कि वे आत्मसमर्पण करें, पुलिस प्रशासन की मदद से उन्हें इलाज मुहैया कराया जाएगा। इससे नक्सलियों की जान भी बचेगी और ग्रामीण भी महामारी के खतरे से निकल पाएंगे। एसपी ने कहा कि नक्सलियों ने फिलहाल प्रेस विज्ञप्ति जारी नहीं की है। जिस तरह से उन्होंने चुप्पी साध रखी है, इससे यह स्पष्ट है कि बड़ी संख्या में नक्सली कोरोना से पीड़ित हैं और स्थिति गंभीर है। एसपी का कहना है कि मरने वाले नक्सलियों के नामों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। जिन नक्सलियों की मौत हुई है वे दक्षिण बस्तर इलाके के हैं। उनके नामों के बारे में पता किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in