dadar-nagar-haveli-bypoll-shiv-sena-leading-by-42342-votes
dadar-nagar-haveli-bypoll-shiv-sena-leading-by-42342-votes

दादर नगर हवेली उपचुनाव : शिवसेना 42,342 मतों से आगे

गांधीनगर, 2 नवंबर (आईएएनएस)। दादर एवं नगर हवेली लोकसभा सीट से शिवसेना प्रत्याशी कलावती डेलकर 42,342 मतों से आगे चल रही हैं। मतगणना केंद्रशासित प्रदेश दादर और नगर हवेली और दमन और दीव के निर्वाचन क्षेत्र में सुबह 8 बजे शुरू हुई, जो एसटी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित सीट है। यहां शनिवार को 75.91 प्रतिशत का भारी मतदान दर्ज किया गया था। फरवरी में निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय सांसद मोहन देलकर के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। दिवंगत मोहन डेलकर की पत्नी कलावती डेलकर बीसवें दौर की मतगणना के बाद 42,342 मतों के साथ दौड़ में आगे दिख रही है। सीट के लिए मुकाबला तीन तरफा है, जिसमें शिवसेना ने कलावती डेलकर को मैदान में उतारा है, भाजपा ने महेश गावित को टिकट दिया था और कांग्रेस की तरफ से महेश ढोडी मैदान में हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में 1.22 लाख महिला मतदाताओं सहित कुल 2.58 लाख मतदाता हैं। भले ही शिवसेना और कांग्रेस महाराष्ट्र में एमवीए सरकार के घटक हैं, लेकिन उन्होंने दादरा और नगर हवेली में एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा। शिवसेना ने महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे और पार्टी सांसद संजय राउत को कलावती डेलकर के प्रचार के लिए भेजा था। --आईएएनएस आरएचए/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in