'करप्शन का कचड़ा' बन गया है 'कांग्रेस का पचड़ा': नकवी
'करप्शन का कचड़ा' बन गया है 'कांग्रेस का पचड़ा': नकवी

'करप्शन का कचड़ा' बन गया है 'कांग्रेस का पचड़ा': नकवी

नई दिल्ली, 12 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि "कुनबे की कालीन" के नीचे "करप्शन के कचड़े का कोलाहल साफ दिख रहा है"। यही "करप्शन का कचड़ा", "कांग्रेस का पचड़ा" बन गया है। "करप्शन के कारोबार" के "सेठ की ऐंठ" इस बात का सुबूत है कि "दाल में कुछ काला" है। नकवी ने रविवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जिन्हें आज भी "बैंगन और बर्गर", "प्याज और पिज्जा", "गन्ने और गुड़", "धान और पान", "सोलरप्लांट और सोलरपार्क" का अंतर नहीं पता वह देश की अर्थव्यवस्था, सुरक्षा, रिफॉर्म पर "अज्ञानता से भरपूर" "बयान बहादुरी" कर रहे हैं और आपदा को अपनी "अज्ञानता और अराजकता का अवसर" बना बैठे हैं। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का पहला लोकतान्त्रिक देश होगा जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, संकट के समय 81 करोड़ लोगों को मुफ्त भोजन, वन नेशन वन राशन कार्ड, 8 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस सिलिंडर, 1 लाख 70 हजार करोड़ का गरीब कल्याण पैकेज, 20 करोड़ महिलाओं के जन धन खाते में 1500 रूपए, किसान सम्मान निधि के तहत 19 हजार करोड़ रूपए जैसे प्रभावी कदम उठाये गए जिसके चलते लोगों में "विकास के प्रति विश्वास" मजबूत हुआ। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने कहा कि इसी कोरोना काल में तीन दर्जन से ज्यादा बड़े आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक, प्रशासनिक, व्यापारिक, श्रमिक, रक्षा, कोयला, नागरिक उड्डयन, ऊर्जा, डिस्ट्रीब्यूशन, अंतरिक्ष, फॉरेस्ट लैंड, कृषि, संचार, बैंकिंग, निवेश एवं डेरी से लेकर फेरी वालों तक की बेहतरी के लिए बड़े और महत्वपूर्ण रिफॉर्म किये गए जिसके चलते देश की अर्थव्यवस्था आपदा के बावजूद अवसर से भरपूर रही। नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी फैसलों और प्रयासों का परिणाम रहा है कि कोरोना की मारक क्षमता दुनिया के तमाम सुविधा सम्पन्न देशों के मुकाबले भारत में बहुत कम रही, देश का अपने नेतृत्व पर अटूट विश्वास और नेतृत्व द्वारा संकट के समय फ्रंट पर आ कर संकट के समाधान के प्रभावी उपायों ने देश को कोरोना जैसी महामारी से जंग में मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in