corona39s-record-breaking-case-in-cuba
corona39s-record-breaking-case-in-cuba

क्यूबा में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले

हवाना, 15 मई (आईएएनएस)। क्यूबा में मार्च 2020 के बाद से बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 1,277 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 121,838 हो गई है। इसकी जानकारी सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को दी। सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि हवाना देश में कोरोना महामारी का केंद्र बना हुआ है, इसकी 15 नगर पालिकाओं में 657 नए मामले सामने आए और आधे से ज्यादा मामले द्वीप के हैं। सप्ताह की शुरूआत के बाद से ही, मंत्रालय राजधानी की 7 नगर पालिकाओं में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चला रहा है साथ ही यह प्रक्रिया दूसरे भाग में पिनार डेल रियो, मटांजास, सैंटियागो डी क्यूबा और प्रांतों, इस्ला डे ला जुवेंटुड की विशेष नगर पालिका में जारी रहेगी। सबसे उन्नत क्यूबा वैक्सीन उम्मीदवारों, सोबराना -02 और अब्दला का उपयोग किया जा रहा है, हालांकि इस द्वीप में तीन अन्य, सोबराना -01 और सोबराना प्लस, मैम्बिसा के साथ भी रोजाना विभिन्न चरणों में परीक्षण किया जा रहा हैं। --आईएएनएस एसएस/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in