छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 3207, अब तक 14 की मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 3207, अब तक 14 की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 3207, अब तक 14 की मौत

-2578 मरीज हुए स्वस्थ केशव शर्मा रायपुर, 06 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3207 हो गई है, जबकि कोरोना से अबतक 14 मौतें हो चुकी हैं। वहीं 2578 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 615 हैं। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के कुल 46 नए मरीज सामने आए। रायपुर से 15, कोरबा से 11, कोरिया से 6, बिलासपुर से 5, सरगुजा से 4, जांजगीर चांपा से 3 और रायगढ़ से दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बालोद में कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले 42 वर्षीय पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष यूनुस खान की रविवार को अचानक मौत हो गई। 14 जिलों में सबसे अधिक संक्रमित मरीज राजधानी रायपुर में मिले हैं। रायपुर में अब तक 427 मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 227 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। कोरबा जिले में 319 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 304 डिस्चार्ज हो चुके हैं। राजनांदगांव जिले में अब तक 299 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसमें से 262 स्वस्थ हो चुके हैं। जांजगीर-चांपा में 252 कोरोना संक्रमित मिले, जिसमें से 231 ठीक हो चुके। बलौदा बाजार में 245 कोरोना संक्रमितों में से 242 ठीक हो चुके हैं। उधर नया रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद वहां सुरक्षा और मुलाकात को लेकर व्यवस्थाएं बेहद सख्त कर दी गई हैं। बाहर से आने वाले लोगों पर रोक लगा दी गई है। सिविल लाइन स्थित पुराने पुलिस मुख्यालय को बंद कर दिया गया है। महाधिवक्ता कार्यालय बिलासपुर में जनसंपर्क अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हाईकोर्ट 10 जुलाई तक बंद कर दिया गया है। रायपुर जिले में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों तथा बुजुर्गों की एंटीजन किट से जांच शुरू की गई है। इससे 15 से 30 मिनट के अंदर जांच रिपोर्ट मिल जाती है। प्रदेश में एक लाख रैपिड एंटीजन टेस्ट किट की खरीदी की गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता एवं संयुक्त संचालक डॉक्टर सुभाष पांडे ने बताया है कि प्रदेश में सरकार ने सभी जिलों में तू नेट मशीन लगाने का निर्णय लिया है। इसके लगने के बाद प्रदेश में प्रतिदिन लगभग तीन हजार नमूनों की जांच हो सकेगी। यह मशीन आरटी-पीसीआर मशीन की तुलना में बेहद कम खर्च में इंस्टॉल हो जाती है। इससे एक टेस्ट पंद्रह सौ रुपये तक हो जाता है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in