पश्चिम बंगाल विधानसभा पहुंचा कोरोना, 27 तक रखा जाएगा बंद
पश्चिम बंगाल विधानसभा पहुंचा कोरोना, 27 तक रखा जाएगा बंद

पश्चिम बंगाल विधानसभा पहुंचा कोरोना, 27 तक रखा जाएगा बंद

कोलकाता, 16 जुलाई (हि.स.)। कोरोना महामारी अब पश्चिम बंगाल विधानसभा में दस्तक दे चुका है। विधानसभा के एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। उसके संपर्क में आए 22 अन्य कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया है। इसके बाद गुरुवार से राज्य विधानसभा को बंद करने का निर्णय लिया गया है। अध्यक्ष विमान बनर्जी ने बताया कि गुरुवार से विधानसभा को बंद कर दिया गया है। 27 जुलाई को इसे दोबारा खोला जाएगा। इन 10 दिनों तक विधानसभा को सैनेटाइज करने का काम किया जाएगा। पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों समेत राज्य के कई अन्य वरिष्ठ नौकरशाह इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। दो लोगों की तो मौत भी हो चुकी है। अब विधानसभा में इस महामारी की दस्तक ने राज्य स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं और बढ़ा दी है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in